Morocco Earthquake Death Figure Update
Posted inInternational / Sad News

Morocco Earthquake Death Figure Update: मोरक्को भूकम्प त्रासदी में जान गँवाने वाले लोगों का आँकड़ा बढ़कर 2000 के पार, 1404 लोगों की स्तिथि अति गम्भीर

Morocco Earthquake Death Figure Update: मोरक्को भूकम्प त्रासदी में जान गँवाने वाले लोगों का आँकड़ा बढ़कर 2000 के पार, 1404 लोगों की स्तिथि अति गम्भीर

 

 

मोरक्को: Morocco Earthquake Death Figure Update- मोरक्को में शनिवार की सुबह आये ज़बरदस्त भूकम्प में यहाँ के प्राचीनतम शहर मराकेश में सबसे अधिक जान माल का नुकसान हुआ है। इस भूकम्प ने मराकेश शहर के अलावा कई शहरों और गाँवों को तबाह कर दिया है।Morocco Earthquake Death Figure Update

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, मोरक्को के आन्तरिक मन्त्रालय ने भूकम्प में जान गँवाने वालों का आँकड़ा जारी करते हुए बताया कि “भूकम्प में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 2,012 और घायलों का आँकड़ा 2,059 पहुँच चुका है, जिनमें 1,404 की हालत अति गम्भीर बनी हुई है। (Morocco Earthquake Death Figure Update)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार भूकम्प के केन्द्र के पास गाँव अमिजमिज में बहुत बड़ी तबाही हुई है। यहाँ रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हालात ये हैं कि मलबे से गाँव की गलियां पटी हुई हैं। अपने परिजनों के शवों को देखकर लोगों की आँखे पथरा गयी हैं। (Morocco Earthquake Death Figure Update)

इस ज़बरदस्त भूकम्प से मोरक्को के प्राचीतम शहर मराकेश में सबसे अधिक विनाश होने की ख़बर है। इस शहर में यूनेस्को (UNESCO) की विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल कई महत्वपूर्ण इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। बताया जा रहा है कि इस भूकम्प से सबसे अधिक विनाश अल-हौज, उआरज़ाजेट, मराकेश, अजीलल, चिचौआ व तारौदन्त प्रान्तोंमें हुआ है। (Morocco Earthquake Death Figure Update)

मोरक्को के Geophysics Center (भू-भौतिकी केन्द्र) की कल (शनिवार) की सूचना के अनुसार भूकम्प हाई एटलस के इघिल क्षेत्र में आया है। रिक्टर पैमाने पर भूकम्प तीव्रता 7.2 मापी गयी थी। जबकि अमेरिकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भूकम्प की तीव्रता 6.8 बतायी थी। (Morocco Earthquake Death Figure Update)
ये भी पढ़ें- महिला ने युवक की छाती पर बैठकर पिलाया पेशाब,जूतों की माला डालकर गाँव में निकाला जुलूस जानिये आख़िर युवक का दोष क्या था?