Mother killed 3 daughters in Buxar: 3 बेटियों की हत्या करके थाने पहुँची माँ, रिश्तेदारी में बेटा पैदा होने की टेंशन में दिया घटना को अन्जाम

Mother killed 3 daughters in Buxar: 3 बेटियों की हत्या करके थाने पहुँची माँ, रिश्तेदारी में बेटा पैदा होने की टेंशन में दिया घटना को अन्जाम

बक्सर,बिहार: Mother killed 3 daughters in Buxar- बिहार के बक्सर ज़िले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। यहाँ ब्रह्मपुर थानाक्षेत्र बड़की गायघाट गाँव में एक महिला ने अपनी 3 बेटियों की हत्या कर खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।Mother killed 3 daughters in Buxar

पुलिस ने बेटियों की हत्यारिन महिला को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है, औऱ तीनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया दिया गया। बेटियों की हत्यारिन क्रूर महिला ने थाने में जाकर जो सरेंडर करने के दौरान पुलिस को जो हत्या करने का कारण बताया वह बेहद हैरान करने वाला है।

दरअसल महिला ने बताया कि उसको कोई बेटा पैदा नहीं हुआ, बस 3 बेटियां पैदा हुई। जब हाल ही में दो दिन पहले उसकी रिश्तेदारी में एक महिला को बेटा पैदा हुआ तो वह ये ख़बर सुनकर डिप्रेशन में आ गयी और अपनी तीनों बेटियों को तकिये से मुँह दबाकर मार डाला। (Mother killed 3 daughters in Buxar)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हत्यारोपी महिला की सास ने बताया कि उसने जब सुबह उठकर उसने बहु (आरोपी महिला) को चाय बनाने के लिये आवाज़ लगाई तो वह घर में नहीं थी, जब उसने कमरे में जाकर देखा तो उसकी तीनों बेटियां मृत अवस्था में पड़ी मिली। इसके बाद उसे मालूम हुआ कि वह बच्चियों की हत्या करके थाने गयी है। आरोपी की सास ने बताया कि उसका बेटा अथवा आरोपी महिला का पति बाहर रहता है। (Mother killed 3 daughters in Buxar)

यह भी पढ़ें- एक कलयुगी माँ की हैवानियत, प्रेमी के सामने अपने आप को कुँवारी साबित करने हेतु महिला ने 6 माह के बच्चे को मारकर नाले में फेंक दियाMother kills her child in Bijnor

You may also like...