Mother kills her child in Bijnor

Mother kills her child in Bijnor: एक कलयुगी माँ की हैवानियत, प्रेमी के सामने अपने आप को कुँवारी साबित करने हेतु महिला ने 6 माह के बच्चे को मारकर नाले में फेंक दिया

बिजनौर, यूपी: Mother kills her child in Bijnor- यूपी के बिजनौर से एक महिला द्वारा मानावता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है, यहाँ इश्क़ की सनक में लीन एक कलयुगी माँ ने अपने मात्र 6 माह के बेटे को सिर्फ़ इसलिये मार दिया कि व अपने प्रेमी के सामने खुद को कुँवारी साबित कर सके। मासूम बेटी की हत्यारी कलयुगी माँ को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।Mother kills her child in Bijnor

बिजनोर पुलिस के अनुसार बच्चे की महिला का किसी पुरुष के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, और अपने प्रेमी के सामने खुद को कुँवारी लड़की साबित करने के लिये महिला ने अपनी 6 माह की मासूम बेटी की हत्या कर नाले में फेंक दिया। (Mother kills her child in Bijnor)

मृतक बच्ची के चाचा ने बच्ची की माँ पर हत्या करने का आरोप लगया है। जबकि महिला ने बच्चे की देखरेख करने वाली एक 9 वर्षीया लड़की पर बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला का पति सऊदी अरब में काम करने गया हुआ है, और इसी बीच महिला का किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल गया। (Mother kills her child in Bijnor)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिजनोर पुलिस ने बताया कि “बुधवार को बिजनोर के नगीना थानाक्षेत्र के लुहारी सराय मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी भाभी ने अपने 6 माह के बच्चे की हत्‍या कर उसके शव को नाले मे फेंक दिया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर मौक़े पहुँचकर नाले में से बच्चे का शव बरामद कर लिया, और महिला को गिरफ़्तार कर उसके विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर लिया है।” (Mother kills her child in Bijnor)

यह भी पढ़ें- गुजरात में अम्बाजी दर्शन के लिये जा रहे 12 श्रद्धालुओं को कार ने रौंदा, 6 की हुई मौतAmbaji Devotees Accident In Gujarat