MP A Raja Controversial statement On Sanatan
Posted inReligion / Political

MP A Raja Controversial statement On Sanatan: कितनी ज़हरीली हो गयी भारतीय राजनीति? अब एमके स्टालिन के एक सांसद ने दिया ‘सनातन’ पर विवादित बयान, कहा ‘सनातन धर्म HIV से कहीं ज़्यादा घातक’

MP A Raja Controversial statement On Sanatan: कितनी ज़हरीली हो गयी भारतीय राजनीति? अब एमके स्टालिन के एक सांसद ने दिया ‘सनातन’ पर विवादित बयान, कहा ‘सनातन धर्म HIV से कहीं ज़्यादा घातक’

 

 

तमिलनाडु: MP A Raja Controversial statement On Sanatan- आजकल भारतीय राजनीति इतनी ज़हरीली हो गयी है कि मन्त्री, एमएलए, और सांसद लोग विकास को दरकिनार कर धर्म की ज़हरीली राजनीति करने में व्यस्त दिखायी देते दिखने लगे हैं।MP A Raja Controversial statement On Sanatan

तमिलनाडु के सीएम एम.के स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में युवा कल्याण मन्त्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिया गया विवादित बयान अभी पुराना नहीं हुआ कि अब उसी DMK पार्टी के एक सांसद ए राजा ने इससे भी बढ़कर एक और विवादित बयान दे दिया है। (MP A Raja Controversial statement On Sanatan)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार DMK सांसद ए. राजा ने कहा कि ‘सनातन धर्म एक सामाजिक बीमारी है, यह कुष्ठ रोग व HIV से भी कहीं अधिक घातक है।” DMK सांसद ए. राजा ने कहा कि “प्रधानमन्त्री कहते हैं कि, सनातन धर्म की रक्षा करो और इसका पालन करो….(MP A Raja Controversial statement On Sanatan)

अगर वो (प्रधानमन्त्री मोदी) ख़ुद सनातन धर्म का पालन करते तो इतनी बार विदेश नहीं जाते, क्योंकि एक सच्चा हिन्दू समन्दर पार नहीं जाता।” सांसद ए. राजा ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि “तुम्हारा काम ही घूमना है, सनातन धर्म के विरुद्ध विदेश घूमने वाला एक व्यक्ति सनातन धर्म की रक्षा की बात कर रहा है?” (MP A Raja Controversial statement On Sanatan)

यह कितना ग़लत है? इसके लिये आज मन्त्री मण्डल के लोगों को बुलाकर सनातन धर्म के प्रचार की बात कह रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि “मैंने प्रधानमन्त्री मोदी व अमित शाह को चुनौती दी है कि, यदि सनातन के बारे में जानना है और यदि बहस करना है.. तो मैं इसके लिए तैयार हूँ।” (MP A Raja Controversial statement On Sanatan)

आप दिल्ली में आप 1 करोड़ लोगों की भीड़ बुलवाये और अपने शंकराचार्यों को भी मंच पर बिठवाये, आप अपने साथ सारे के सारे तीर-कमान, भाला, तलवार लेकर आइये और मैं सिर्फ़ अम्बेडकर और पेरियार की पुस्तकें लेकर आऊँगा।” (MP A Raja Controversial statement On Sanatan)

DMK सांसद ए राजा ने कहा कि “आपके साथ जगतगुरु हैं, और मैं एक साधारण व्यक्ति हूँ। आपकी नज़रों में मैं एक मामूली पंचम शूद्र हूँ, लेकिन आप जहाँ भी मुझे बुलाओगे मैं वहाँ आने को तैयार हूँ, मैं वहाँ आऊँगा लेकिन हिन्दी नहीं बोलूँगा सिर्फ़ अंग्रेजी बोलूँगा और यदि आपको अंग्रेज़ी समझ नहीं आती तो उसका मैं ज़िम्मेदार नहीं।” (MP A Raja Controversial statement On Sanatan)

DMK सांसद ए. राजा ने कहा कि “उदयनिधि स्टालिन ने तो बहुत ही नरमी के साथ बयान दिया था, लेकिन मैं बहुत सख़्त लहज़े में बात करुँगा। यदि सनातन के बारे में बोलने के लिये आपके पास कोई (विद्वान) है तो मैं सबके सामने इस मंच से चुनौती देता हूँ कि दिल्ली में ममुझे जहाँ बुलाओ मैं आने के लिये तैयार हूँ।”
ये भी पढ़ें- उदयनिधि स्टालिन के विरुद्ध हिंसक बोल बोलने के आरोप में बीजेपी IT Cell प्रभारी अमित मालवीय,अयोध्या के सन्त और एक पत्रकार पर केस दर्ज