MP BJP Minister Threat Congress: बीजेपी के एक मन्त्री ने काँग्रेसियों को दी धमकी कहा ‘जल्दी से बीजेपी जॉइन कर लो वरना आपके लिये बुलडोज़र तैयार है’
गुना (मध्य प्रदेश): MP BJP Minister Threat Congress- मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार के एक मन्त्री ने प्रदेश के काँग्रेसी नेताओं और पदाधिकारियों को बीजेपी में शामिल होने की धमकी देते हुए कहा कि “जल्दी से बीजेपी में शामिल हो जाओ वरना आपके लिये मामा का बुलडोज़र तैयार खड़ा है।”
मध्यप्रदेश के पंचायत मन्त्री सीधे तौर पर काँग्रेसियों को धमकी दी है कि या तो जल्दी से सत्तारुढ़ बीजेपी में शामिल हो जाओ या फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुलडोज़र के विध्वंस के ख़तरों का सामना करने के लिये तैयार हो जाये। बता दें कि मध्यप्रदेश के पंचायत मन्त्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया का आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। (MP BJP Minister Threat Congress)
BJP में आ जाओ वरना बुलडोजर तैयार है, राघौगढ़ के मतदाताओं को मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की धमकी@digvijaya_28 @laxmanragho@JVSinghINC pic.twitter.com/mjHblS1fd5
— humsamvet (@humsamvet) January 19, 2023
इस वायरल वीडियो में महेन्द्र सिंह सिसोदिया गुना जनपद के रुठियाई क़स्बे में एक जनसभा में करते हुए यह सब बात कह रहे हैं। इस वीडियो में महेन्द्र सिंह सिसोदिया कहते दिख रहे हैं कि प्रदेश में मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सरकार में अपराध व अपराधियों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनायी है, जिसके अन्तर्गत प्रशासन विभिन्न अपराधों के आरोपियों के घरों व अवैध निर्माणों को बुल्डोज़र से गिरा देता है। (MP BJP Minister Threat Congress)
वहीं गुना के काँग्रेस प्रमुख हरिशंकर विजय वर्गीय ने महेन्द्र सिंह सिसोदिया के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “मन्त्री की यह टिप्पणी बीजेपी की छवि को और ख़राब कर दिया है। हरिशंकर विजय वर्गीय ने कहा कि उन्हें अपनी भाषा में संयम बरतना चाहिये, उन्होंने कहा कि राघौगढ़ की जनता 20 जनवरी को निकाय चुनाव में बीजेपी को क़रारा जवाब देगी। (MP BJP Minister Threat Congress)
यह भी पढ़ें- छेड़छाड़ का शिकार हुई खुद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल, आरोपी ने कार से घसीटा 15 मीटर तक