भोपाल: MP Congress Politics News-
मध्य प्रदेश में अब कांग्रेस के मुस्लिम विधायक आरिफ़ मसूद जो भोपाल मध्य सीट से विधायक हैं उन्होंने एक बड़ा बयान देकर म.प्र कांग्रेस में एक विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल हाल ही में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को रामनवमी और हनुमान जयन्ती के अवसर पर रामचरितमानस, सुन्दरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करने के निर्देश दिया थे। जनाब आरिफ़ मसूद ने प्रदेश कांग्रेस के इसी निर्देश पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि “पार्टी को ऐसा कोई परिपत्र (निर्देश) जारी नहीं करना चाहिये था क्योंकि कांग्रेस एक सेक्युलर राजनीतिक दल है जिसमें सभी धर्मों को साथ लेकर चला जाता है।” (MP Congress Politics News)
भोपाल मध्य सीट से विधायक आरिफ़ मसूद ने कहा कि “ऐसा आदेश से ग़लत परम्परा खड़ी होगी , अगर हम (कांग्रेस) रामनवमी और हनुमान जयन्ती का परिपत्र जारी कर रहे हैं हैं तो हमें (कांग्रेस) रमज़ान के लिये भी ऐसा परिपत्र जारी करना चाहिये था और अन्य धर्मों के त्योहारों पर भी ऐसा ही परिपत्र जारी करना चाहिये।” आरिफ़ मसूद ने अपने बयान में अचरज जताते हुए कहा कि रमज़ान और अन्य धर्मों के त्योहारों को मनाने के बारे में कभी कांग्रेस पार्टी की ओर से इस तरह के निर्देश क्यों जारी नहीं किये? (MP Congress Politics News)
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने गत 2 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी की सभी ज़िला, शहर, ब्लॉक अध्यक्ष, विधायकों, सांसदों, विधानसभा चुनाव लड़ चुके उम्मीदवारों व पार्टी कार्यकर्ताओं को एक निर्देश परिपत्र भेजा था जिसमें लिखा था कि “प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश के अनुसार पार्टी कार्यकर्ता 10 अप्रैल-2022 को रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम का कथा वाचन, रामलीला और पूजा के कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसके अलावा 16 अप्रैल-2022 को हनुमान जयन्ती पर सुन्दरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ भी किये जायें।” (MP Congress Politics News)
रामनवमी,हनुमान चालीसा मनाने के निर्देश पर कांग्रेस MLA आरिफ मसूद को आपत्ति,मसूद ने कहा कांग्रेस को रमजान से परहेज़ क्यों,भाजपा ने मसूद से पूछा हिंदू ने उनका क्या बिगाड़ा @vikasbha @PrabhuPateria @arifmasoodbpl @impankaj71 @Naveen_K_Singh_ pic.twitter.com/2P18heuWyG
— Satya Vijay Singh (@SatyaVijaySin20) April 5, 2022
इस निर्देश के बाद माना जा रहा है कि विशेषकर मध्य प्रदेश में कांग्रेस ऐसा करके ख़ुद से सेक्युलरिज़्म का मुखौटा उतारकर सॉफ्ट हिन्दुत्व की छवि का प्रदर्शन करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के लिये अपनी तैयारी करने में जुट गई है। और इसी बात पर कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद भड़क गये हैं। (MP Congress Politics News)

यह भी पढ़ें- मुस्लिमों को आर्थिक रूप से चोट देने के लिये अब एक और ‘फ़ल जिहाद’ विवाद का हुआ उदय