Posted inUP News

चुनाव के बीच MP-MLA कोर्ट ने बाहुबली मुख़्तार अंसारी को रिहा करने का दिया आदेश-MP/MLA Court orders release Mukhtar Ansari

चुनाव के बीच MP-MLA कोर्ट ने बाहुबली मुख़्तार अंसारी को रिहा करने का दिया आदेश-MP/MLA Court orders release Mukhtar Ansari

उत्तर प्रदेश: 
MP-MLA कोर्ट के ने गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में बाहुबली मुख़्तार अंसारी को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दे दिया है। मुख़्तार अंसारी गैंगस्टर के मामले में वर्ष-2011 से जेल में बन्द हैं जबकि इस मामले में मात्र 10 वर्ष की ही सज़ा का प्रावधान है।

इस संबंध में मुख़्तार अंसारी के अधिवक्ता दारोग़ा सिंह ने बताया कि “गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत किसी व्यक्ति को जेल में अधिक से से अधिक 10 वर्ष तक पाबन्द रखने के लिए होता है..पुलिस द्वारा इस मामले में मुख़्तार अंसारी के ख़िलाफ़ अत्याचार किया गया है। और उन्हें ज़बरदस्ती समय सीमा से अधिक समय जेल में रखकर बदनाम किया गया।” लेकिन बता दें कि कोर्ट के इस आदेश के बाद भी मुख़्तार अंसारी को अन्य मामलों के चलते अभी जेल में ही रहना होगा।MP/MLA Court orders release Mukhtar Ansari

गैंगस्टर एक्ट के मामले में मुख़्तार अंसारी की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये हुई है। मुख्तार अंसारी की अर्जी पर विशेष न्यायाधीश MP-MLA दिनेश कुमार चौरसिया ने बाँदा जेल अधीक्षक से आख्या तलब की थी। (MP-MLA Court orders release Mukhtar Ansari)

आपको बता दें कि बाहुबली मुख़्तार अंसारी के इस विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने को लेकर लगातार चर्चायें होती रही लेकिन हाल ही दिनों में उनके चुनाव लड़ने को लेकर स्थिति साफ़ हो गई थी कि अब वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। मुख़्तार अंसारी ने अपनी राजनीतिक विरासत को बचाने के लिये अपने बेटे अब्बास को मऊ जनपद की सदर विधानसभा सीट से इस बार सुभासपा-सपा गठबन्धन के चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया किया था। (MP-MLA Court orders release Mukhtar Ansari)

Report-Farhad Pundir(Farmat)
Report-Farhad Pundir(Farmat)