MP-Outstanding Electricity Bills Recovery: अब तो बिजली का बक़ाया बिल जमा न करने पर विभाग किसानों के ट्रैक्टर-ट्राली, मोटरसाइकिलें, स्कूटर इत्यादि भी ज़ब्त करने लगे, पढ़िए कहाँ का है मामला?
MP-Outstanding Electricity Bills Recovery: अब तो बिजली का बक़ाया बिल जमा न करने पर विभाग किसानों के ट्रैक्टर-ट्राली, मोटरसाइकिलें, स्कूटर इत्यादि भी ज़ब्त करने लगे, पढ़िए कहाँ का है मामला?
शाजापुर (मध्यप्रदेश): MP-Outstanding Electricity Bills Recovery- बीजेपी शासित प्रदेश मध्यप्रदेश में और कुछ विकास हुआ हो या नहीं लेकिन विद्युत कम्पनियां बहुत तरक़्क़ी कर रही है। विद्युत कम्पनियों द्वारा लोगों से बाक़ाया बिलों की वसूली के लिये विद्युत उप-संभागों को अधिक से अधिक बिलों की वसूली के बड़े-बड़े टारगेट दिये गये हैं।
बिल वसूली टारगेट मिलने के बाद मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर तो आलम यह है कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी बक़ाया बिल उपभोक्ताओं के यहाँ जो भी ट्रैक्टर-ट्राली, मोटरसाइकिल, स्कूटर, कम्प्यूटर सैट या कुछ भी ऐसा सामान मिल रहा है, विभागीय कर्मचारी उसे ही ज़ब्त कर ट्रेक्टर ट्रालियों में लादकर ले जा रहे हैं। (MP-Outstanding Electricity Bills Recovery)
यहाँ शाजापुर जनपद में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने किसानों से बिजली का बक़ाया बिल वसूलने के लिये किसानों की हाल ही में 23 बाइकें, जिसके यहाँ बाइक नहीं मिली तो एक किसान का कम्प्यूटर सेट ही ज़ब्त करके ले गये। सिर्फ़ ये ही नहीं, विभाग ने क्षेत्र के 5 ट्रांसफॉर्मर्स से बिजली की सप्लाई भी काट दी। (MP-Outstanding Electricity Bills Recovery)
विभाग की ट्रांसफार्मर्स से सप्लाई काटने के चलते अब नियमित बिजली का बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को भी बिजली से वंचित कर दिया गया है। विभाग की इस विद्युत सप्लाई बन्द करने की कार्यवाही से जहाँ नियमित बिल जमा करने वालों में ग़ुस्सा है तो वहीं घरों से कृषि यन्त्र, मोटरसाइकिलों आदि की कुर्की से किसानों में डर का माहौल है। (MP-Outstanding Electricity Bills Recovery)
मीडिया रिपोर्ट्स में विभागीय अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि मार्च महीने में बिजली कम्पनी द्वारा के अकेले शुजालपुर उप-संभाग को ही 26 करोड़ रुपये की वसूली का टारगेट दिया गया है। और अब 10 हज़ार रुपये से अधिक के विद्युत बक़ायेदारों को सूचना पत्र देने के बाद बिल न जमा करने पर कुर्की की जा रही है। (MP-Outstanding Electricity Bills Recovery)
विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार वसूली और कुर्की की यह कार्यवाही नियमित रूप से जारी रहेगी। अगर कोई किसान बिजली का बक़ाया बिल नहीं भरेगा तो उसके विरुद्ध ऐसे ही विभागीय कार्यवाही की जायेगी। (MP-Outstanding Electricity Bills Recovery)
यह भी पढ़ें- अब भारत में ऑनलाइन दवाईयां बेचने वाली सोशल मीडिया ऐप्स होने जा रही हैं बैन, नहीं मँगा सकेंगे लोग ऑनलाइन दवाईयाँ, सरकार का बड़ा ऐलान