Mughal Histrory Remove From UP 12th Syllabus: योगी सरकार के मुग़लों का इतिहास मिटाने के क्रम में अब 12-वीं के पाठ्यक्रम में मुग़लों के इतिहास पढ़ाने पर रोक

Mughal Histrory Remove From UP 12th Syllabus: योगी सरकार के मुग़लों का इतिहास मिटाने के क्रम में अब 12-वीं के पाठ्यक्रम में मुग़लों के इतिहास पढ़ाने पर रोक

 

 

लखनऊ: Mughal Histrory Remove From UP 12th Syllabus- योगी सरकार के मुग़लों की निशानियां मिटाने के प्रयास के क्रम में अब बारहवीं के पाठ्यक्रम से मुग़लों का इतिहास पढ़ाने पर रोक लगा दी है। अब यूपी बोर्ड और सीबीएसई के पाठ्यक्रम से मुग़लों का इतिहास हटा दिया गया है।Mughal Histrory Remove From UP 12th Syllabus

अब सत्र 2023-24 के से शैक्षणिक सत्र में बारहवीं के छात्रों को मुग़लों से जुड़े अध्याय को नहीं पढ़ाया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार NCERT ने सत्र-2023-24 के लिये 12-वीं के पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव करने का बड़ा क़दम उठाया है। इसमें मुग़ल शासक और इतिवृत्त मुग़ल दरबार अध्याय को हटा दिया गया है। (Mughal Histrory Remove From UP 12th Syllabus)

इसके अलावा बोर्ड ने 11-वीं कक्षा की इतिहास की पुस्तक से भी ‘इस्लाम का उदय, संस्कृतियों में टकराव, औद्योगिक क्रान्ति व ‘समय की शुरुआत’ अध्याय पाठ्यक्रम से हटा दिया गये हैं। वहीं नागरिक शास्त्र की पुस्तक से भी ‘अमेरिकी वर्चस्व’ व ‘शीत युद्ध ‘का पाठ हटा दिया गया है। (Mughal Histrory Remove From UP 12th Syllabus)

इसके अतिरिक्त यूपी बोर्ड ने राजनीति की पुस्तक में भी कुछ परिवर्तन किया है। राजनीति की पुस्तक से ‘एक दल के प्रभुत्व का दौर’ और ‘जन आन्दोलनों का उदय’ अध्याय भी पाठ्यक्रम से हटा दिये गये हैं। वहीं 10-वीं कक्षा की लोकतान्त्रिक राजनीति-2 की पुस्तक से ‘लोकतन्त्र और विविधता’, ‘जनसंघर्ष और आन्दोलन’, ‘लोकतन्त्र की चुनौतियां’ अध्याय भी पाठ्यक्रम से को हटाये गये हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में पाठ्यक्रमों में परिवर्तन को लेकर यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला के हवाले से बताया जा रहा है कि NCERT ने अगले सत्र-2023-24 में बड़ा बदलाव किया है। (Mughal Histrory Remove From UP 12th Syllabus)

यूपी बोर्ड के सचिव का कहना है कि विषयवार पुनर्संयोजित पाठ्यवस्तु की लिंक (वेब लिंक) बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी है। और नये पाठ्यक्रम के अनुसार ही पुस्तकें बाज़ार में भी उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें- केन्द्र सरकार देने जा रही है बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़ा झटका, अब बिजली के बिलों पर भी सरकार लगाने जा रही है GSTGST Will Be Applicable On Electricity Bills

Author: Farhad Pundir(Farmat)