Mukhtar Ansari Feared His Murder: अब मुख़्तार अंसारी ने भी जतायी अपनी हत्या की आशंका, पत्नी के ज़रिये हाईकोर्ट में दायर की याचिका
प्रयागराज: Mukhtar Ansari Feared His Murder- अब मुख़्तार अंसारी को भी अपनी हत्या किये जाने का डर सताने लगा है। मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार मुख़्तार अंसारी ने अपनी पत्नी अफशां अंसारी के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
याचिका में कहा गया है कि मुख़्तार अंसारी को जेल से बाहर निकलने के बाद कही भी उनकी हत्या करायी जा सकती है। बता दें कि जब से अतीक़ अहमद और उसके भाई को जेल से बाहर मेडिकल के लिए लाने के दौरान हत्या कर दी गयी थी, तभी से क़ैदियों के मन में अपनी सुरक्षा को लेकर चिन्ता बढ़ गयी है।
उधर मुख़्तार अंसारी की पत्नी आफशा अंसारी की इस याचिका को देखते हुए हाईकोर्ट ने DG जेल को यह आदेश दिया है कि मुख़्तार अंसारी को जेल से पेशी पे ले जाते समय रास्ते में वैन को कहीं पर भी न रोके के आदेश दिये हैं। (Mukhtar Ansari Feared His Murder)
यह भी पढ़ें- सच्चे निकले संजय सिंह और झूठी निकली ED? शराब घोटाले में ED ने अपनी ग़लती पर चिट्ठी लिखका माँगी माफ़ी-संजय सिंह