Mukhtar Ansari Sentenced To 10 Years: भाजपा विधायक कृष्णानन्द राय हत्याकांड में मुख़्तार अंसारी दोषी, 10 वर्ष क़ैद और 5 लाख रुपये लगा जुर्माना, सांसद अफ़ज़ाल अंसारी भी दोषी क़रार
Mukhtar Ansari Sentenced To 10 Years: भाजपा विधायक कृष्णानन्द राय हत्याकांड में मुख़्तार अंसारी दोषी, 10 वर्ष क़ैद और 5 लाख रुपये लगा जुर्माना, सांसद अफ़ज़ाल अंसारी भी दोषी क़रार
गाज़ीपुर: Mukhtar Ansari Sentenced To 10 Years- यूपी गाज़ीपुर की MP-MLA कोर्ट द्वारा भाजपा विधायक कृष्णानन्द सहित 7 लोगों की हत्या के एक मामले में जेल में मुख़्तार अंसारी और बसपा सांसद अफ़ज़ाल अंसारी को दोषी ठहराया गया है।
इस मामले में मुख़्तार अंसारी को 10 वर्ष की क़ैद और 5 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। जबकि उनके भाई और बसपा सांसद अफ़ज़ाल अंसारी को 4 साल की सज़ा और 1 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यूपी के गाज़ीपुर में वर्ष-2005 में मुहम्मदाबाद थानाक्षेत्र के बसनिया चट्टी में तत्कालीन बीजेपी विधायक कृष्णानन्द राय सहित 7लोगों को हत्या की हत्या हुई थी। (Mukhtar Ansari Sentenced To 10 Years)
इस मामले में मुख़्तार अंसारी और उसके भाई बसपा सांसद आफ़ज़ाल अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया था। फ़िलहाल इस मामले में मुख़्तार अंसारी जेल में और उनके भाई आफ़ज़ाल अंसारी जमानत पर चल रहे थे। इस मामले में वर्तमान सांसद अफ़ज़ाल अंसारी को भी दोषी ठहराये जाने के उनकी संसद सदस्यता जाना तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- धरने पर बैठे पहलवानों का बड़ा आरोप..WFI अध्यक्ष पर मुक़दमा दर्ज होने के सामान अन्दर नहीं लाने दे रही है दिल्ली पुलिस, पीट-पीटकर भगाया