Press "Enter" to skip to content

Muktsar Bus Fell Into Canal 8 People Died: पंजाब के मुक्तसर में तेज़ रफ़्तार बस नहर में गिरी, 8 यात्रियों की मौत और 45 यात्रियों को बचाया गया

Muktsar Bus Fell Into Canal 8 People Died: पंजाब के मुक्तसर में तेज़ रफ़्तार बस नहर में गिरी, 8 यात्रियों की मौत और 45 यात्रियों को बचाया गया

 

मुक्तसर: Muktsar Bus Fell Into Canal 8 People Died- पंजाब के मुक्तसर में आज एक तेज़ गति में जा रही बस अनियन्त्रित होकर सरहिंद नहर में जा गिरी। इस हादसे में 8 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 45 यात्रियों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया। हादसे के समय बस में 65 यात्री सवार थे।Muktsar Bus Fell Into Canal 8 People Died

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना आज (मंगलवार) की दोपहर हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीमें तुरन्त घटनास्थल पर पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 45 यात्रियों को सुरक्षित नहर से बाहर निकाला। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 घायल यात्रियों को उपचार हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया। (Muktsar Bus Fell Into Canal 8 People Died)

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के मुक्तसर में कोटक पुरा रोड पर झबेलवाली गाँव के समीप एक प्राइवेट बस अनियन्त्रित होकर सरहिंद नहर में जा गिरी। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस काफ़ी तेज़ में थी। मुक्तसर के पुलिस के अनुसार नहर से 8 यात्रियों के शव बरामद हुए हैं, जबकि 45 यात्रियों का रेस्क्यू किया है, जिनमें 8 लोग घायल भी हैं।
ये भी पढ़ें- कनाडा द्वारा भारतीय राजनयिक के निष्कासन के बाद अब भारत ने भी दिया कनाडा के राजनयिक को 5 दिनों में भारत छोड़ने का समय