Mumbai Jaipur Superfast 4 Murders Case
Posted inCrime / Maharashtra

Mumbai Jaipur Superfast 4 Murders Case: ट्रेन में 4 लोगों की हत्या करने वाले RPF जवान ने बुर्का पहनी महिला को गन प्वाइंट पर लेकर भारत माता की जय बोलने को बाध्य किया था

Mumbai Jaipur Superfast 4 Murders Case:

मुम्बई: Mumbai Jaipur Superfast 4 Murders Case- पिछली महीने जयपुर-मुम्बई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में RPF के सिपाही चेतन चौधरी ने चलती ट्रेन में अपने एक सीनियर सहित 4 मुस्लिमों की करने के मामले में मुम्बई पुलिस जाँच में जुटी हुई है।Mumbai Jaipur Superfast 4 Murders Case

जाँच के दौरान पाया गया है कि आरोपी RPF सिपाही ने हत्याओं की घटना को अन्जाम देने से पूर्व ट्रेन में बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला को गन प्वाइंट पर लेकर ‘भारत माता की जय’ बुलवाने का दबाव बनाया था। (Mumbai Jaipur Superfast 4 Murders Case)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस मामले की जाँच मुम्बई के बोरीवली GRP थाने की पुलिस कर रही है। इस मामले में पुलिस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के बयान जुटाने के लिये घटना वाली ट्रेन की बोगी में सवार सह-यात्रियों के पास जा रहे हैं। (Mumbai Jaipur Superfast 4 Murders Case)

इसी बीच घटना की प्रत्यक्षदर्शी एक एक महिला पुलिस के सामने आयी है, जिसके ज़रिये RPF के सिपाही द्वारा मुस्लिम महिला को गन पर लेकर भारत माता की जय कहने के लिये बाध्य करने की करतूत सामने आयी है। (Mumbai Jaipur Superfast 4 Murders Case)

उक्त प्रत्यक्षदर्शी महिला ने पुलिस को दिये अपने बयान में कहा है कि “पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को ट्रेन में लगे CCTV कैमरे की वीडियो फुटेज में भी देख सकती, जो कैमरों में रिकॉर्ड है। (Mumbai Jaipur Superfast 4 Murders Case)
यह भी पढ़ें- राजस्थान से अब एक 2 बच्चों की माँ अपने पति और बच्चों को छोड़कर विशेष समुदाय के युवक के साथ कुवैत भागी, परिजनों ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप