Mumbai News: मुम्बई के बोरीवली में 4 मंज़िला बिल्डिंग गिरी, मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका

Mumbai News: मुम्बई के बोरीवली में 4 मंज़िला बिल्डिंग गिरी, मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका

मुम्बई: Mumbai News-
।मुम्बई के बोरीवली वेस्ट क्षेत्र के साईं बाबा नगर में आज एक 4 मंज़िला इमारत धराशायी हो गयी। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है, लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि मलबे में कुछ लोग दबे हो सकते हैं।

घटना की सूचना के बाद मौक़े पर पहुँचे अधिकारियों के मुताबिक़ इस इमारत को पुरानी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने के कारण बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है। घटना के बाद मौक़े पर दमकल विभाग की 8 गाड़ियां, 3 एम्बुलेंस और 2 बचाव वैन के साथ मलबा हटाने का कार्य जारी है। (Mumbai News)

मीडिया रिपोर्ट्स में मुम्बई फ़ायर ब्रिगेड अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि “दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुँच चुके हैं, वहाँ यह पता लगाने का प्रयास किया जा रही है कि..कहीं मलबे में कोई व्यक्ति दबा हुआ तो नहीं है।(Mumbai News)
यह भी पढ़ें- राजस्थान के बाद अब यूपी के एक प्राइवेट स्कूल टीचर ने 250 रुपये फ़ीस के लिये बच्चे को पीट-पीटकर मार डालाShravasti Crime

Author: Farhad Pundir(Farmat)