Murder Order Post On Instagram: एमपी में ऑनलाइन मर्डर का ठेकेदार हुआ गिरफ़्तार, इंस्टाग्राम पर लिखा था ‘जिस किसी को मर्डर कराना हो तो सम्पर्क करें
रीवा (मध्यप्रदेश): Murder Order Post On Instagram- मध्यप्रदेश के रीवा जनपद के एक गाँव के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर मर्डर का कॉन्टैक्ट लेने की एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें “किंग मिसाइल-2222” नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने हथियारों की फ़ोटो के साथ लिखा कि…..
“जिस किसी को किसी की हत्या करानी हो तो सम्पर्क करें।” मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना मध्यप्रदेश के रीवा जनपद के सेमरिया थानाक्षेत्र के एक गाँव की है, जहाँ के एक व्यक्ति ने इंस्ट्राग्राम पर बिना किसी भय के हथियारों के साथ मर्डर कॉन्ट्रैक्ट की पोस्ट डाली है। (Murder Order Post On Instagram)
वही इस पोस्ट में सुपारी किलर कह रहा है कि हत्या के लिए उससे संपर्क करे। इसके इंस्ट्राग्राम एकाउंट को सर्च करने पता चलता है कि इसने स्वयं का नाम ‘किंग मिसाइल 2222’ रखा है। इसके अतिरिक्त इसने अपने बायो में गैंगस्टर मिसाइल, ब्लैक लभर एवं रीवा रियासत लिखा है। (Murder Order Post On Instagram)
किंग मिसाइल कुछ दिनों से गांव में बादशाहत कायम करना चाहता था। उसने इंस्टाग्राम में कुल 56 पोस्ट की है। इसके 463 फालोवर्स हैं तथा यह 3674 लोगों को स्वयं फॉलो करता है। यह किलर सरेआम इंस्टाग्राम के इस अकाउंट से हत्या की सुपारी लेने का दावा कर रहा था। (Murder Order Post On Instagram)
मीडिया रिपोर्ट्स में एएसपी अनिल सोनकर के हवाले से बताया जा रहा है कि ने “भ्रामक पोस्ट की सूचना मिलने पर किंग मिसाइल 2222 इंस्टाग्राम एकाउंट को पुलिस की रडार में आ गया। साइबर सेल तत्काल एक्टिव हो गया। पुलिस ने जाल बिछाया, और मोबाइल नम्बर व इंस्ट्राग्राम के अकाउंट को ट्रेस कर किंग मिसाइल 2222 को पकड़ लिया गया है।
ये भी पढ़ें- कनाडा में एक और भारतीय सिख सुखदूल सिंह की हत्या, भारत में था मोस्ट वांटेड 2017 में कनाडा भाग गया था सुखदूल सिंह