Muslim Countries United Against Israel: इज़राइल द्वारा ग़ाज़ा में आवश्यक आपूर्ति बन्द करने के विरुद्ध एकजुट हुए मुस्लिम देश, जानिये मुस्लिम देशों ने क्या लिया एक्शन?

Muslim Countries United Against Israel: इज़राइली सेना द्वारा ग़ाज़ा पट्टी की घेराबन्दी की कड़ी निन्दा करते हुए अरब लीग ने कहा कि “मानवीय सहायता बहाली को ग़ाज़ा पट्टी में तत्काल अमल में लाया जाये

 

इज़राइल/हमास युद्ध: Muslim Countries United Against Israel- इज़राइल और हमास में लागतार जंग जारी है, जंग को रोकने के लिये अरब देशों के बीच लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। बुधवार को भी 22 देशों के संगठन ‘अरब लीग’ ने मिस्र के क़ाइरो में सदस्य देशों के एक मन्त्री स्तरीय आपातकालीन बैठक की।Muslim Countries United Against Israel

इन देशों के विदेश मन्त्रियों के बीच हुई इस बैठक में अरब लीग ने इज़राइल द्वारा ग़ाज़ा पट्टी में अति आवश्यक मूलभूत सुविधाओं में कटौती करने के निर्णय को अन्यायपूर्ण बताते हुए इज़राइल से ग़ाज़ा में जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाओं की बहाली की माँग की। (Muslim Countries United Against Israel)

साथ ही ‘अरब लीग’ ने इज़राइल से अपने अन्तर्राष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करने और 2 देश (Two States) समाधान पर बातचीत पर वापस लौटने का भी आग्रह किया है। इससे पूर्व सऊदी अरब ने मंगलवार के दिन एक कैबिनेट स्तरीय की बैठक की थी। (Muslim Countries United Against Israel)

इस कैबिनेट बैठक में सऊदी किंग सलमान ने फ़िलिस्तीन, जॉर्डन व मिस्र के राष्ट्रपतियों सहित अन्य प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय नेताओं से भी बात की थी। इस बैठक में अरब लीग के सदस्य देशों के विदेश मन्त्रियों ने इज़राइल व हमास के बीच जारी युद्ध पर चर्चा की। (Muslim Countries United Against Israel)

इस दौरान मन्त्रियों द्वारा इज़राइल से ग़ाज़ा पट्टी की पूर्ण नाकाबन्दी हटाने की माँग की गयी। अरब लीग ने इज़राइल से ग़ाज़ा पट्टी को बिजली व पानी की आपूर्ति में कटौती करने के निर्णय पर भी पुनर्विचार करने का भी आग्रह किया। (Muslim Countries United Against Israel)

इज़राइली सेना द्वारा ग़ाज़ा पट्टी की घेराबन्दी की कड़ी निन्दा करते हुए अरब लीग ने कहा कि “मानवीय सहायता बहाली को ग़ाज़ा पट्टी में तत्काल अमल में लाया जाये। बैठक में अरब देशों के विदेश मन्त्रियों ने कहा कि अरब लीग इज़राइल से ग़ाज़ा पट्टी में भोजन, ईंधन अन्य मानवीय सहायता तत्काल भेजने का आह्वान करता है। (Muslim Countries United Against Israel)

बता दें कि शनिवार को हमास द्वारा इज़राइल के शहर पर रॉकेट्स दाग़ने के बाद से ही इज़राइल की सेना ग़ाज़ा पट्टी विशेष तौर पर हमास के ठिकानों पर बम बरसा रही है। जिसके बाद इज़राइल ने ग़ाज़ा पट्टी क्षेत्र की पूर्ण घेराबन्दी करते हुए वहाँ पर बिजली, पानी और भोजनजैसी आवश्यक आपूर्ति बन्द कर दी है।
ये भी पढ़ें- बिहार के बक्सर में ‘नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्‍त, कई यात्रियों की मौत और बड़ी संख्या में यात्री घायल

Author: Farhad Pundir(Farmat)