Muslim Girl Invites CM Yogi to Her Wedding: प्रयागराज की एक मुस्लिम बेटी ने अपनी शादी में मुख्यमंत्री योगी को किया इनवाइट, कहा आने से पहले ज़रूर कर दें एक काम
Muslim Girl Invites CM Yogi to Her Wedding: प्रयागराज की एक मुस्लिम बेटी ने अपनी शादी में मुख्यमंत्री योगी को किया इनवाइट, कहा आने से पहले ज़रूर कर दें एक काम
प्रयागराज: Muslim Girl Invites CM Yogi to Her Wedding- प्रयागराज की एक मुस्लिम बेटी ने अपनी शादी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को एक बड़ा ही भावुक पत्र लिखकर शादी में आने के लिये आमंत्रित किया है। और कहा है कि मुझे शादी में गिफ्ट के तौर पर मेरे घर के पास ख़राब सड़क को ज़रूर बनवा दें और गन्दगी हटवा दें ताकि आप और आने वाले अन्य मेहमानों को आने में कोई दिक्कत न हो।
बता दें कि यूपी की संगम नगरी प्रयागराज कि बेटी नुकुश फ़ातिमा ने अपने इस निमंत्रण पत्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया है। प्रयागराज के धूमनगंज थानाक्षेत्र के अबू-बक़रपुर की रहने वाली नुकुश फ़ातिमा की शादी 7 दिसम्बर को है। और नुकुश फ़ातिमा ने शादी की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री योगी को यह पत्र लिखा है। (Muslim Girl Invites CM Yogi to Her Wedding)
इस पत्र के सामने आने के बाद अब इसकी अब सोशल मीडिया पर ख़ूब चर्चा भी हो रही है। बताया जा रहा है कि मुख्य सड़क से घर तक की लगभग 200 मीटर की सड़क काफ़ी ख़राब स्थिति में है। जिससे आने जाने वाले लोगों को ख़ूब परेशानी होती है। नुकुश फ़ातिमा के पिता का कहना है कि उनके बेटे ने ज़िलाधिकारी, नगर आयुक्त व स्थानीय विधायक को भी कई बार पत्र लिखकर सड़क बनवाने हेतु माँग की हुई है। (Muslim Girl Invites CM Yogi to Her Wedding)
इसके अलावा IGRS पोर्टल पर भी 2 बार इस सड़क को बनवाने माँग की गयी, लेकिन अभी तक तो कोई सुनवायी नहीं हुई है। इसके बाद नुकुश फ़ातिमा ने अब खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी शादी का न्यौता देकर सड़क बनवाने की माँग की है। (Muslim Girl Invites CM Yogi to Her Wedding)
नुकुश फ़ातिमा और उनके परिजनों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके इस निमन्त्रण को स्वीकार कर उनकी बेटी को आशीर्वाद देने ज़रूर आयेंगे।
[समाचार स्रोत- asianetnews.com]
यह भी पढ़ें- 2002 के गुजरात दंगों पर केन्द्रीय गृहमन्त्री अमित शाह के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा ‘वह सबक यह था कि आप बिलकिस बानो के बलात्कारियों को मुक्त कर देंगे’