Muslim Man thrashed in Padmavat Express: पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में मुस्लिम व्यक्ति की गयी पिटाई, आरोपियों ने जय श्रीराम के नारे भी लगवाने का किया प्रयास
Muslim Man thrashed in Padmavat Express: पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में मुस्लिम व्यक्ति की गयी पिटाई, आरोपियों ने जय श्रीराम के नारे भी लगवाने का किया प्रयास
Muslim Man thrashed in Padmavat Express: दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई का मामला सामने आया है। इस मारपीट की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। पीड़ित मुस्लिम व्यक्ति का आरोप है कि जहाँ ट्रेन में उसको कुछ लोगों ने चोरी के शक में पिटाई की वहीं उन लोगों ने उनसे ‘जय श्रीराम’ के नारे भी लगवाने को दबाव बनाया लेकिन जब उसने ऐसा नहीं किया तो उन लोगों ने उसकी ख़ूब पिटाई की।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार वायरल हो रही एक वीडियो की पुष्टि करते हुए पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि “वह दिल्ली से मुरादाबाद आने के लिये पद्मावत ट्रेन में चढ़ा था, लेकिन जब हापुड़ से बहुत से लोग ट्रेन में चढ़े ट्रेन में भीड़ बहुत भीड़ हो गयी। इसी बीच लगभग 8 या 9 लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की करना शुरू कर दी। इन्ही लोगों में से एक व्यक्ति ने पीछे से कहा कि ‘मुल्ला चोर है…यें मुल्ला चोर ही होते हैं।” इसके बाद उन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। (Muslim Man thrashed in Padmavat Express)
पीड़ित मुस्लिम व्यक्ति ने बताया कि इसी बीच उन लोगों ने उससे जय श्री राम के नारे लगवाने के प्रयास किया लेकिन जब उसने जय श्री राम का नारा नहीं लगाया तो फ़िर उन लोगों ने सामूहिक रूप से ख़ूब पिटाई की। इसके बाद बदहवासी में पीड़ित व्यक्ति किसी तरह मुरादाबाद स्टेशन पर उतरा जहाँ पर उसके एक परिचित व्यक्ति ने उनकी सहायता की। (Muslim Man thrashed in Padmavat Express)
पीड़ित मुस्लिम व्यक्ति ने इस मामले में GRP से लिखित शिकायत की। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस मामले में मुरादाबाद GRP के CO देवी दयाल ने बताया कि “मामला सामने आने के बाद 2 आरोपियों को को बरेली स्टेशन पर हिरासत में ले लिया गया है। अब आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।” (Muslim Man thrashed in Padmavat Express)
यह भी पढ़ें- समाज में नफ़रत फ़ैलाने वाले न्यूज़ एंकरों को हटायें, ऐसे चैनलों पर लगाया जाये जुर्माना, मीडिया समाज को नहीं बाँट सकता- सुप्रीम कोर्ट