Muslim Man Thrashed In Train Matter: पद्मावत एक्सप्रेस में मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में पीड़ित को ही भेजा गया जेल, एक युवती ने कराया छेड़छाड़ का मुक़दमा दर्ज

Muslim Man Thrashed In Train Matter: पद्मावत एक्सप्रेस में मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में पीड़ित को ही भेजा गया जेल, एक युवती ने कराया छेड़छाड़ का मुक़दमा दर्ज

 

 

मुुरादाबाद: Muslim Man Thrashed In Train Matter- विगत 12 जनवरी को मुरादाबाद में पद्मावत एक्सप्रेस में सफ़र कर रहे मुरादाबाद के पीतल कारोबारी मुस्लिम व्यक्ति की कथित तौर पर सीट को लेकर हुई बहस के दौरान कुछ यात्रियों द्वारा बेल्टों से पिटाई किये जाने, दाढ़ी खींचने और कथित तौर पर धार्मिक नारे लगवाने का प्रयास किये जाने के मामले अब नया मोड़ आ गया है।Muslim Man Thrashed In Train Matter

पहले जहाँ घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का मुक़दमा दर्ज कराया था, अब उसी के ख़िलाफ़ एक महिला ने छेड़छाड़ का मुक़दमा दर्ज कराया है। इस मामले जहाँ व्यक्ति की पिटाई करने वाले सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं वहीं इस महिला की शिकायत के बाद पीतल कारोबारी मुस्लिम व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। (Muslim Man Thrashed In Train Matter)

●पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में मुस्लिम व्यक्ति की गयी पिटाई, आरोपियों ने जय श्रीराम के नारे भी लगवाने का किया प्रयास

इस प्रकरण में सामने आयी महिला यात्री ने आरोप लगाया है कि इस व्यक्ति (पीतल कारोबारी मुस्लिम व्यक्ति) ने उससे छेड़छाड़ की थी। पुलिस ने पीतल कारोबारी के विरुद्ध ट्रेन में सवार महिला द्वारा दी गयी छेड़खानी करने की तहरीर के बाद केस दर्ज कर लिया और राजकीय रेलवे पुलिस ने पीतल कारोबारी गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। (Muslim Man Thrashed In Train Matter)
यह भी पढ़ें- मुस्लिमों के बारे में पीएम मोदी की भाजपा नेताओं को नसीहत ‘मुस्लिम समाज के बारे में ग़लत बयानबाज़ी न करें’PM Modi Speech In BJP Executive Meeting

You may also like...