मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि वसीम रिज़वी कर रहे हैं इस्लाम का अपमान-muslim personal law board said that wasim rizvi is insulting islam
लखनऊ:
muslim personal law board said that wasim rizvi is insulting islam-मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यूसुफ़ अज़ीज़ी ने आज (मंगलवार) लखनऊ में आयोजित प्रेसकांफ्रेंस में कहा कि “शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी सत्ता के संरक्षण में इस्लाम धर्म का बार-बार अपमान कर रहे हैं, वसीम रिज़वी समाज में धार्मिक आधार पर नफ़रत फ़ैलाने का काम कर रहे हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।”
इस अवसर पर मौलाना यूसुफ़ अज़ीज़ी ने कहा कि “धार्मिक आधार पर नफ़रत फ़ैलाने वाले वसीम रिज़वी व मंत्री का दर्जा प्राप्त बीजेपी नेता रघुराज सिंह पर सख़्त कार्यवाही की ज़रूरत है, यें दोनों इस्लाम मज़हब के ख़िलाफ़ लगातार अनर्गल बयानबाज़ी करने में जुटे हैं। राज्य सरकार को चाहिए कि वो बेलगाम हो चुके इन दोनों व्यक्तियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही करें क्योंकि दोनों ही एक मज़हब के ख़िलाफ़ ज़हरीली बयानबाज़ी कर दूसरे धर्म के समाज को उद्वेलित करना चाहते हैं।”
मौलाना यूसुफ़ अज़ीज़ी आगे कहा कि “बीजेपी के दर्जा प्राप्त मंत्री (रघुराज सिंह) सभी मदरसों को आतंक से जोड़कर उन्हें बन्द करने की बात कर रहे हैं, यह उनका न्याय व्यवस्था व संविधान के प्रति उनके अविश्वास को प्रकट करने के साथ साथ इस्लाम मज़हब के प्रति ख़ुली नफ़रत साबित करता है।” उन्होंने कहा कि “मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड राज्य सरकार से इन दोनों के ख़िलाफ़ तुरन्त कार्यवाही की माँग करता है।” उन्होंने कहा कि “मुस्लिम समुदाय की पीड़ा और समस्याओं से मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इण्डिया सभी राजनीतिक दलों को अवगत भी करायेगी।”
इस अवसर पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इण्डिया के महासचिब डॉक्टर मुईन अहमद ने कहा कि “देश में सत्ता के संरक्षण में एक गिरोह वक़्फ़ की सम्पत्तियों का दुरूपयोग कर रहा है” उन्होंने कहा कि ‘समाज वसीम रिज़वी का हर तरह से आजीवन बहिष्कार करेगा व उन्हें (वसीम रिज़वी) अन्तिम संस्कार का धार्मिक अवसर मुस्लिम अपने किसी भी क़ब्रिस्तान में नहीं दिया जाएगा।”
=================================================
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: दूर तक पीछा करके तेंदुए के जबड़े से अपने बेटे को बचा लायी एक माँ