Muslim Wedding In Shimla Temple: मन्दिर में हुआ मुस्लिम लड़के और लड़की का निकाह, RSS और VHP के लोगों ने दिया देश को सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश
Muslim Wedding In Shimla Temple: मन्दिर में हुआ मुस्लिम लड़के और लड़की का निकाह, RSS और VHP के लोगों ने दिया देश को सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश
शिमला: Muslim Wedding In Shimla Temple- आज के बदलते भारत में जहाँ आम मुस्लिम तो क्या कोई IAS, IPS या अन्य कोई बड़े मुस्लिम अधिकारियों के मन्दिर में पैर पड़ने पर भी बवाल खड़ा हो जाता है। लेकिन इसके विपरीत अगर कहा जाये कि इसी भारत में हाल ही में एक मन्दिर में किसी मुस्लिम लड़के का निकाह पढ़ाया गया है, तो यक़ीन करना थोड़ा मुश्किल सा होता है।
लेकिन यह बात बिल्कुल सही है। दरअसल ऐसा कौतूहल सम्भव हुआ हिमाचल प्रदेश के शिमला में। जहाँ सत्यनारायण मन्दिर में महेन्द्र सिंह मलिक और सबीहा मलिक की सिविल इंजीनियर बेटी नायमत और सिविल इंजीनियर मुस्लिम लड़के राहुल शेख की मुस्लिम रीति-रिवाजों के साथ शादी सम्पन्न हुई। (Muslim Wedding In Shimla Temple)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह शादी विश्व हिन्दू परिषद द्वारा संचालित ठाकुर सत्यनारायण मन्दिर परिसर में हुई, जहाँ मुस्लिम समुदाय और हिन्दू समुदाय के लोगों ने इस शादी को सम्पन्न कराकर बदलते भारत में साम्प्रदायिक सौहार्द क़ायम रखने का संदेश दिया। (Muslim Wedding In Shimla Temple)
जानकारी के अनुसार शिमला के ठाकुर सत्यनारायण मन्दिर परिसर में ही आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद का ज़िला कार्यालय है, जहाँ पर यह मुस्लिम रीति रिवाज़ों से शादी की रस्म पूरी हुई। आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद के इन लोगों का कहना है कि “इस समय देश में बेवजह हिन्दू-मुस्लिम विवादों को हवा दी जा रही है।” (Muslim Wedding In Shimla Temple)
इस बारे में रामपुर (शिमला) स्थित ठाकुर सत्यनारायण मन्दिर ट्रस्ट के महासचिव विनय शर्मा का कहना है कि यह (मन्दिर में निकाह) अपने आप में एक मिसाल है कि सनातन धर्म हमेशा से ही सबको साथ लेकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता आ रहा है। लेकिन अब विश्व हिन्दू परिषद और आरएसएस पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाये जाने लगे हैं। (Muslim Wedding In Shimla Temple)
इस साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश देने वाली शादी पर लड़की के पिता महेन्द्र सिंह मलिक का कहना है कि “उनकी बेटी की शादी रामपुर के सत्यनारायण मन्दिर परिसर में सम्पन्न हुई। इस शादी में आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद, मन्दिर के ट्रस्ट के लोगों और शहर के लोगों ने सकारात्मक और सक्रिय भागीदारी निभाई है।” (Muslim Wedding In Shimla Temple)
Hindu riti riwaz se hona chahiye tha….hindu Mandir main kuran padh kar shadi sharmanak!!!!
— Rahul Barik (@rahul_barik18) March 6, 2023
ये इस्लाम मे हराम है ।
— सरगना (@GarvSaraf) March 6, 2023
लेकिन मन्दिर में हुए इस निकाह की सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद अधिकतर यूज़र्स की मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही हैं। जहाँ एक ओर कुछ यूज़र्स इस बात से बहुत आक्रोशित दिखाई दिये दे रहें हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बता रहे हैं। (Muslim Wedding In Shimla Temple)
यह भी पढ़ें- बीजेपी नेताओं के सामने हनुमान की मूर्ति के आगे हुआ अश्लील डांस, विरोध में हिन्दुत्वादी संगठन भी आये काँग्रेस के साथ