Mussoorie Highway Bus Accident: मसूरी-देहरादून हाईवे पर खाई में गिरी बस, 2 महिलाओं की मौत और कई गम्भीर रूप से घायल, बस में 30 से अधिक लोग थे सवार

Mussoorie Highway Bus Accident: मसूरी-देहरादून हाईवे पर खाई में गिरी बस, 2 महिलाओं की मौत और कई गम्भीर रूप से घायल, बस में 30 से अधिक लोग थे सवार

 

 

मसूरी: Mussoorie Highway Bus Accident- हादसा मसूरी देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के समीप आज एक बस के खाई में गिरने की घटना में 2 महिलाओं की मौत होने और कई यात्रियों के घायल होने की ख़बर है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बस में 30-40 लोग थे। हुआ।

Mussoorie Highway Bus Accident

हादसे में घायल हुए यात्रियों को देहरादून रेफ़र किया गया है। जबकि कुछ यात्रियों को मसूरी के हॉस्पिटल में उपचार दिया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार ही यह रोडवेज बस मेसानिक लॉज स्टैंड से देहरादून के लिये रवाना हुई थी। (Mussoorie Highway Bus Accident)

हादसे की सूचना पर ITBP, SDRF, दमकल विभाग और पुलिस की टीमों ने घटनास्थल पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की सहायता से बस के भीतर से यात्रियों को निकाला, और घायल लोगों को तुरन्त स्थानीय हॉस्पिटल में भिजवाया। कुछ का इलाज यहीं जारी है, जबकि कुछ को गम्भीर रूप देहरादून के लिये रेफर किया गया है। (Mussoorie Highway Bus Accident)

मीडिया में आ ख़बरों के अनुसार यह बस मसूरी से देहरादून की ओर आ रही थी कि रास्ते में शेर घड़ी के समीप बस नीचे लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। (Mussoorie Highway Bus Accident)
यह भी पढ़ें- पकड़ा गया हमारा और आपका पर्सनल डेटा चुराने वाला डेटा चोर, साइबराबाद पुलिस ने भारत के 70 करोड़ लोगों के डेटा चोर नेटवर्क का किया पर्दाफ़ाशPersonal Data Thief Arrested

Author: Farhad Pundir(Farmat)