Mussoorie Hotel Fire
Posted inAccident/incident / Uttarakhand-Himachal

Mussoorie Hotel Fire: उत्तराखण्ड के मसूरी में एक होटल में लगी भीषण आग, दो गाड़ियां जलकर हुई राख, होटल में चल रहा था मरम्मत का काम

Mussoorie Hotel Fire: उत्तराखण्ड के मसूरी में एक होटल में लगी भीषण आग, दो गाड़ियां जलकर हुई राख, होटल में चल रहा था मरम्मत का काम

 

 

मसूरी: Mussoorie Hotel Fire- उत्तराखण्ड के मसूरी के एक होटल में आज भीषण आग लग गयी। यह आग कैमल बैक रोड स्थित एक होटल में लगी। इस अग्निकाण्ड में 2 गाड़ियां भी जलकर राख हो गयी।Mussoorie Hotel Fire

आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौक़े पर कई दमकल की कई गाड़ियां पहुँची और आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया। इस संबंध में मसूरी पुलिस स्टेशन के SHO शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि “कैमल बैक रोड पर स्थित इस होटल में रेनोवेशन का काम चल रहा था…..

जिस वजह से होटल ख़ाली है, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। मौक़े पर पहुँची पुलिस व दमकल आग पर क़ाबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।” (Mussoorie Hotel Fire)
ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में हुए लिफ्ट हादसे में अब तक 8 मजदूरों की हुई मौत, एक की हालत अति गम्भीर