Muzaffarnagar Crime: मुज़फ़्फ़रनगर में ग्राम प्रधान और बीजेपी नेता की दबंगई, दलित व्यक्ति की जूतों से की पीटाई,Viral हुआ वीडियो
मुज़फ़्फ़रनगर: Muzaffarnagar Crime-
नये भारत में दलितों को कितना सम्मान मिल रहा है? इसकी एक मिसाल देखने को मिली यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर जनपद में, जहाँ कथित दबंग जाति के ग्राम प्रधान द्वारा दलित व्यक्ति की थप्पड़ों और जूतों से पिटाई की घटना सामने आयी है। दलित की इस पिटाई में ग्राम प्रधान का साथ एक बीजेपी नेता ने भी दिया।
बताया जा रहा है कि यह घटना है तो लगभग एक पखवाड़े पूर्व की लेकिन वायरल अब हो रही है। इस घटना का के वीडियो वायरल होने के बाद छपार पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए दो लोगों के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट और मारपीट की धाराओं में मुक़दमा दर्ज करते हुए ग्राम प्रधान शक्ति मोहन सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया है। (Muzaffarnagar Crime)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुज़फ़्फ़रनगर के छपार निवासी दलित दिनेश ने किसी वाट्सअप ग्रुप पर ग्राम ताजपुर के प्रधान शक्ति मोहन सिंह पर कुछ अभद्र टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद ग्राम प्रधान दलित व्यक्ति दिनेश से काफ़ी नाराज़ चल रहा था। इसी बीच रेता नगंला से पूर्व ग्राम प्रधान और एक स्थानीय बीजेपी नेता गजे सिंह ने इस मसले का समझौता कराने के बहाने दिनेश को ग्राम प्रधान के यहाँ बुलाया था। (Muzaffarnagar Crime)
जब दलित व्यक्ति दिनेश ग्राम प्रधान के यहाँ पहुँचा तो ग्राम प्रधान ने दलित दिनेश पर अपना गुस्सा उतारने के लिये दिनेश को नीचे झुकाकर थप्पड़ों और जूतों से पिटाई की। पिटाई के दौरान बीजेपी नेता ने भी ग्राम प्रधान का साथ दिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रा.लो.द नेता और पुरकाज़ी विधायक अनिल कुमार ने उत्तर प्रदेश के DGP सहित प्रदेश और जनपद स्तरीय अधिकारियों को कार्यवाही करने की माँग की। (Muzaffarnagar Crime)
यह भी पढ़ें- राजस्थान में बेरोज़गारी से परेशान पिता ने अपने 11 महीने के बच्चे को नहर में फेंककर का मार डाला, कहा बेरोज़गार हूँ खिलाने को कुछ नहीं