Muzaffarnagar Magic Dance Academy: मैजिक डांस अकैडमी ने 3 दिवसीय दिव्यांगों के लिए टैलेंट शो जम्मू कटरा रीसी भारत पाकिस्तान सीमा वाघा बॉर्डर पर देशभक्ति डांस प्रस्तुत कर मुजफ्फरनगर का नाम पूरे भारत में रोशन किया
मुज़फ़्फ़रनगर: Muzaffarnagar Magic Dance Academy-प्राप्त समाचार के अनुसार स्थानीय 283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर उपरी मंजिल पर स्थित मैजिक डांस अकैडमी ने तीन दिवसीय टैलेंट( हम भी किसी से कम नहीं)में भाग लेकर अपने टैलेंट का लोहा बनवाया।
उल्लेखनीय है कि मुस्कान चैरिटेबल ट्रस्ट श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के विशेष अनुरोध पर मुज़फ़्फ़रनगर गांधी कॉलोनी मैजिक डांस अकैडमी ने 3 दिवसीय दिव्यांगों के लिए टैलेंट शो जम्मू कटरा रीसी भारत पाकिस्तान सीमा वाघा बॉर्डर पर देशभक्ति डांस प्रस्तुत कर मुजफ्फरनगर का नाम पूरे भारत में रोशन किया।
श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर दिव्यांगों
को समर्पित संस्था के सभी अधिकारियों पदाधिकारी व सदस्यों ने मैजिक डांस एकेडमी की अपार सफलता पर डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। (Muzaffarnagar Magic Dance Academy)
मुजफ्फरनगर का नाम पूरे भारत में रोशन करने पर गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी पर बधाई हो का तांता लग गया मैजिक डांस एकेडमी के ग्रुप में सभी ने एक दूसरे को बधाई मैसेज भेज कर शुभकामनाएं दी मैजिक डांस एकेडमी के दिव्यांग डांसरों मे शिवानी देशवाल जो बोल नहीं सकती सुन नहीं सकती….(Muzaffarnagar Magic Dance Academy)
प्राची चौधरी जो बोल नहीं सकती सुन नहीं सकती , पायल चुग चल नहीं सकती अनुज कुमार चल नहीं सकते चारों दिव्यांग डांसरों ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर मुजफ्फरनगर का नाम पूरे भारत में रोशन किया मैजिक डांस एकेडमी के संस्थापक मोहन अरोरा ने सभी का आभार धन्यवाद दिया। (Muzaffarnagar Magic Dance Academy)
भारत पाकिस्तान सीमा बॉर्डर बाघा बॉर्डर पर भारत माता की जय ,वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा मुजफ्फरनगर सनातन धर्म श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर गांधी कॉलोनी कमेटी सभी अधिकारियों पदाधिकारी सदस्यों ने मैजिक डांस एकेडमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा व पूरी डांस टीम को बधाई व शुभकामनाएं दीं है।
(समाचार मुज़फ़्फ़रनगर से राकेश अरोड़ा द्वारा प्रेषित विज्ञप्ति के आधार पर)
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में ढाका के पास हुआ भीषण ट्रेन हादसा, 15 लोगों की मौत की ख़बर, आपस में टकराई 2 ट्रेनें