Muzaffarnagar Road Accident: मुज़फ़्फ़रनगर के दिल्ली-देहरादून हाइवे पर एक कार के अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी, मौक़े पर 6 लोगों की मौत युवकों की मौत
मुज़फ़्फ़रनगर: Muzaffarnagar Road Accident- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे मे कार सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गये। यह घटना छपार थानाक्षेत्र के रामपुर चौराहा (NH-58) की है।
बताया जा रहा है कि आज मंगलवार की सुबह कार सवार सभी लोग दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे. तभी छपार थाना क्षेत्र के NH-58 पर कार की ट्रक से भिड़ंत हो गयी। ये भिड़ंत इतनी ज़बरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। (Muzaffarnagar Road Accident)
हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गयी। फ़िलहाल पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिये हैं, साथ ही परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गयी है।
ये भी पढ़े- अजब-ग़ज़ब: चूहा पी गया शराब की 60 बोतलें, पुलिस ने गिरफ़्तार कर दर्ज किया मामला, कोर्ट के सामने होगा पेश