Muzaffarpur Boat Accident Update: बिहार के मुज़फ़्फरपुर में नाव हादसे के बाद 12 बच्चे अभी तक लापता, NDRF और SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी
मुफ़्फ़फ़रपुर: Muzaffarpur Boat Accident Update- बिहार के मुज़फ़्फरपुर में कल (गुरुवार) बागमती नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। यहाँ 34 स्कूली बच्चों को लेकर जा रही नाव नदी में पलट गयी थी। 22 बच्चों को तो नदी से बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन 12 बच्चे अभी तक भी लापता हैं।
जिनकी तलाश लगातार जारी है, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। आज सुबह से NDRF और SDRF की टीमें फ़िर से सर्च अभियान शुरु कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को सभी बच्चे नाव पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे कि तभी अचानक नाव बागमती नदी के मधुपुर पट्टी घाट के पास पलट गयी। (Muzaffarpur Boat Accident Update)
जानकारी के अनुसार इस गाँव मधुरपट्टी में लगभग एक हज़ार लोग रहते हैं, इन लोगों के लिये नदी के उस पार जाने के लिये सिर्फ़ नाव ही एक बड़ा सहारा है। इस गाँव में बस एक प्राथमिक स्कूल है, बाक़ी आगे की पढ़ाई और घर का राशन आदि लाने के लिये यहाँ के लोगों को नदी पार करके दूसरे स्थानों पर जाना पड़ता है। (Muzaffarpur Boat Accident Update)
हालाँकि इस गाँव के लोगों द्वारा कई बार अपने नेताओं से नदी पर पुल बनवाने की माँग की जा चुकी है, लेकिन इनकी माँग पर किसी भी नेता द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। और अब एक बार फ़िर से पुल न होने के कारण यह बड़ा नाव हादसा हो गया। (Muzaffarpur Boat Accident Update)
इस नाव हादसे के बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा था कि “ज़िला मजिस्ट्रेट सहित जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया गया है, बचाव अभियान जारी है। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को सभी सहायता प्रदान करेगी। (Muzaffarpur Boat Accident Update)
ये भी पढ़ें- यूपी के कौशाम्बी में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, मृतकों में पिता, बेटी और दामाद शामिल, हत्या के बाद लगाई गयी कई घरों में आग