Muzaffarpur Fire 5 Children Died: मुज़फ़्फ़रपुर में एक ही परिवार के 5 बच्चों की जलकर मौत, सोते समय घर में अचानक लगने से हुआ यह दर्दनाक हादसा

Muzaffarpur Fire 5 Children Died: मुज़फ़्फ़रपुर में एक ही परिवार के 5 बच्चों की जलकर मौत, सोते समय घर में अचानक लगने से हुआ यह दर्दनाक हादसा

 

 

पटना (बिहार 02 मई 2023): Muzaffarpur Fire 5 Children Died- बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले में एक ही परिवार के 5 बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत होने की ख़बर है। मरने वाले बच्चों में 4 लड़कियां और 1 लड़का शामिल है।Muzaffarpur Fire 5 Children Died

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह हादसा तब हुआ जब परिवार के सभी लोग सभी ख़ाना ख़ाकर सो रहे थे कि इसी बीच अचानक घर में आग लग गयी। इस घटना में परिवार के 5 बच्चों की मौत हो गयी। आग लगने की सूचना पर मौक़े पर पहुँची दमकल विभाग की टीम ने जब तक आग पर क़ाबू पाया। (Muzaffarpur Fire 5 Children Died)

जब तब आग पाया गया तब तक 4 बच्चों की जलकर मौत हो चुकी थी। जबकि एक बच्चा को गम्भीर अवस्था में बाहर निकालकर तुरन्त उपचार हेतु हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ पाँचवे बच्चे की भी मौत हो गयी। इस दर्दनाक घटना के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। (Muzaffarpur Fire 5 Children Died)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बीती सोमवार की रात जब नरेश राम के घर आग लगी तो परिवार के बड़े लोग तो घर के बाहर भाग गये लेकिन पाँचों बच्चे भाग नहीं सके और आग में ही फँसे रह गये। जिसके बाद 4 बच्चों की मौके पर ही जलकर मौत हो गयी और एक बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गयी। (Muzaffarpur Fire 5 Children Died)

इस अग्निकाण्ड में जान गँवाने वाले बच्चों की पहचान 6 वर्षीय बच्ची शिवानी, 12 वर्षीय अमृता कुमारी, 8 वर्षीय कविता, 17 वर्षीय बच्ची सोनी कुमारी और 10 वर्षीय किशन कुमार के रूप में हुई है। जबकि इस हादसे में मुकेश कुमार की 17 वर्षीय बेटी मनीषा, राकेश राम की पत्नी बेबी देवी, 4 वर्षीय बच्चा आकाश, 7 वर्षीय विकास व एक 8 माह का बच्चा प्रकाश बुरी तरह से झुलस गये हैं।

सभी घायलों का उपचार SKMCH हॉस्पिटल में चल रहा है। जबकि मृतक पाँचों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टट हेतु भिजवाया गया। फ़िलहाल घर में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। (Muzaffarpur Fire 5 Children Died)
यह भी पढ़ें- अयोध्या नरसिंह मन्दिर के पुजारी रामशंकर दास ने लाइव की आत्महत्या, वीडियो में पुलिस पर लगाया गम्भीर आरोपNarsingh Temple priest Live Suicide

You may also like...