Muzaffarpur Youth Private Part Cut Off: लड़की के फ़ोन आने के बाद उनका बेटा घर से जिम जाने की बजाये सीधा युवती के घर पहुँच गया। लेकिन लड़की के घर वालों ने उनके बेटे की पिटाई करते हुए धारदार हथियार से उसका गुप्तांग काट दिया
मुज़फ़्फ़रपुर (बिहार): Muzaffarpur Youth Private Part Cut Off- एक हैरान कर देने वाली ख़बर बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले जहाँ प्रेमिका ने साजिश के तहत अपने प्रेमी युवक को धोखे से घर बुलाया और घर वालों ने पकड़कर उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला। किसी तरह घायल युवक मौक़े से भागने में कामियाब रहा।
फ़िलहाल पीड़ित का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पीड़ित युवक के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटे और आरोपी की बेटी के बीच बड़े दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस प्रेम प्रसंग से नाराज़ लड़की परिजनों ने साजिश के तहत लड़की से उनके लड़के को फ़ोन कर घर बुलाया। (Muzaffarpur Youth Private Part Cut Off)
लड़की ने उनके बेटे को फ़ोन करके कहा कि पिता को हार्ट अटैक आ गया है, उन्हें हॉस्पिटल ले जाना है, आप जल्दी से घर आ जाओ…लड़की के फ़ोन आने के बाद उनका बेटा घर से जिम जाने की बजाये सीधा युवती के घर पहुँच गया। लेकिन लड़की के घर वालों ने उनके बेटे की पिटाई करते हुए धारदार हथियार से उसका गुप्तांग काट दिया।” (Muzaffarpur Youth Private Part Cut Off)
मीडिया रिपोर्ट्स में मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि युवक प्रतिदिन की तरह सुबह जिम जाने के लिये अपने घर से निकला था, लेकिन इस दौरान लड़की ने युवक को फोन किया कि पिता को हार्ट अटैक आने के बहाने से घर बुलाया…(Muzaffarpur Youth Private Part Cut Off)
और लड़की के भाई ने युवक की पिटाई करते हुए सोने की चैन,अँगूठी और मोबाइल छीन लिया और किसी धारदार हथियार से युवक का गुप्तांग काट दिया गया। लेकिन युवक जैसे कैसे लड़की के घर वालों के चंगुल से निकलकर भागने में सफ़ल हो गया। (Muzaffarpur Youth Private Part Cut Off)
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में डॉक्टर के हवाले से बताया जा रहा है कि फ़िलहाल युवक की हालत नाज़ुक बनी हुई है। मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। (Muzaffarpur Youth Private Part Cut Off)
ये भी पढ़ें- दिल्ली रामलीला मैदान में 29 अक्टूबर को होगी मुस्लिमों की महापंचायत, ‘वी द इंडियन मुस्लिम’ बैनर तले होगी महापंचायत