Myanmar Girl Raped in Delhi: भारत के ‘अतिथि देवो भवः’ की परम्परा फ़िर हुई कलंकित, दिल्ली में विदेशी महिला को बेसुध कर 4 युवकों ने किया गैंगरेप
नई दिल्ली: Myanmar Girl Raped in Delhi- अतिथि देवो भवः परम्परा के तहत भारत में जहाँ मेहमानों को देवता माने जाने की बात कही जाती है, अब भारत में यह बात सिर्फ़ कहने के लिये ही रह गई है। क्यूँकि बीते कुछ समय से भारत में विदेशी महिलाओं के साथ दुराचार की बहुत सी घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसी घटनायें जहाँ ‘भारत की अतिथि देवो भवः की परम्परा को कलंकित करने का काम रही हैं, वहीं विदेशों की नज़र में महिला सुरक्षा को लेकर घोर अविश्वास पनप चुका है।
ऐसी ही भारत को शर्मशार कर देने वाली ताज़ा घटना घटी देश की राजधानी दिल्ली में, जहाँ एक विदेशी महिला को ऑटो ड्राइवर द्वारा अगवा करके उसके साथ 4 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पीड़ित महिला पड़ोसी देश म्यांमार की रहने वाली है। घटना का पता तब चला जब पीड़ित महिला ने 4 लोगों के विरुद्ध पुलिस में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। (Myanmar Girl Raped in Delhi)
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में एक ऑटो ड्राइवर ने पहले म्यांमार की महिला को किडनैप किया और फ़िर किसी स्थान पर ले जाकर बेहोश करके ऑटो ड्राइवर सहित 4 लोगों ने पूरी रात बारी-बारी से सामुहिक दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि यह विदेशी महिला भारत में शरणार्थी के रूप में रह रही है। (Myanmar Girl Raped in Delhi)
हालांकि यह मामला 23 फरवरी का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में पीड़ित महिला के हवाले से बताया जा रहा है कि जब उक्त विदेशी महिला को होश आया तो उसने खुद को एक कमरे में पाया, जहाँ पर वह ऑटो ड्राइवर जिसके ऑटो में वह बैठी थी वह ड्राइवर और उसके 3 अन्य साथी मौजूद थे। फ़िर उन चारों लोगों ने पूरी रात उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया। (Myanmar Girl Raped in Delhi)
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार विदेशी महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने के दौरान पीड़िता के विरोध करने पर मारपीट करने व जान से मारने की भी धमकी भी दी गयी थी। दुष्कर्म के बाद बाद उन चारों आरोपियों ने महिला को एक कार में बैठाकर कहीं सुनसान जगह पर छोड़ दिया था। जहाँ पर 2 सिख युवकों ने पीड़ित महिला को अकेला और बदहवास सी हालत में देखकर उसे अपने घर घर लाये, खाना खिलाया और भरपूर मदद करने की बात कही।
यह भी पढ़ें- रक्षक ही बने भक्षक, चलती ट्रेन में किशोरी से दुष्कर्म के मामले में 8 वर्ष बाद 3 BSF जवानों को हुई सज़ा, 2 को उम्रकैद और 1 को 10 वर्ष क़ैद