नाहिद हसन लड़ेंगे कैराना से चुनाव, सपा-रालोद प्रत्याशी होंगे नाहिद हसन, नामांकन हुआ मंज़ूर-Nahid Hasan will contest the election

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कैराना सीट से विधायक नाहिद हसन का नामांकन मंजूर कर लिया गया है। नाहिद हसन समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल के कैराना विधानसभा सीट से प्रत्याशी है। नाहिद हसन के जेल जाने के बाद उनका टिकट कटने की चर्चा हो रही थी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कैराना विधायक नाहिद हसन का नामांकन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मंज़ूर कर लिया गया है। Nahid Hasan will contest the election, nomination approved

जबकि इससे पूर्व माना जा रहा था कि नाहिद हसन की बहन इक़रा हसन ही इस बार चुनाव लड़ेंगी। इक़रा हसन ने नाहिद हसन के जेल जाने को एक षडयंत्र बताते हुए दावा किया था कि “भाजपा ने नाहिद हसन पर फ़र्ज़ी मुक़दमे लिखवाये हैं, लेकिन 2022 के चुनाव में जनता तय कर देगी कि वह किस के साथ है। इक़रा विधानसभा चुनाव में अपने भाई नाहिद के लिए प्रचार भी करेंगी।” Nahid Hasan will contest the election, nomination approved

आपको बता दें कि विगत 15 जनवरी को पुलिस ने नाहिद हसन को अरेस्ट कर लिया था। उन्होंने गैंगस्टर एक्ट के मुक़दमे में आत्मसर्मपण करने का प्रयास किया था। फ़िलहाल नाहिद हसन जेल में बन्द है। यदि नाहिद हसन को जेल से ज़मानत नहीं मिलती तो भी वह जेल के अन्दर से ही चुनाव लड़ेंगे।Nahid Hasan will contest the election, nomination approved

कैराना: सपा प्रत्याशी नाहिद हसन ने कोर्ट में किया सरेंडर, गैंगस्टर मामलें में फ़रार चल रहे थे नाहिद हसनकैराना,नाहिद हसन गिरफ्तार