Nahid Hassan Jail Transfer: यूपी के कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को मुज़फ़्फ़रनगर जेल से चित्रकूट जेल में किया ट्रांसफर
शामली/मुज़फ़्फ़रनगर: Nahid Hassan Jail Transfer- उत्तर प्रदेश के शामली जनपद की कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन मुज़फ़्फ़रनगर ज़िला जेल से चित्रकूट की जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है। नाहिद हसन को बीती रात (मंगलवार) कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस चित्रकूट लेकर रवाना हो गयी थी। इससे पहले शाम के समय इस प्रकरण को लेकर मीडिया और पब्लिक के बीच गहमा गहमी दिखाई दे रही थी।
बता दें कि शामली की कैराना विधानसभा सीट से नाहिद हसन समाजवादी पार्टी के मौजूदा विधायक हैं, लेकिन सज़ा काटने के चलते अभी तक उनको विधायक की शपथ भी नहीं दिलायी गयी है। उन्होंने 2022 का विधान सभा चुनाव जेल में रहते हुए ही लड़ा था, और जीत भी हासिल की थी। (Nahid Hassan Jail Transfer)
नाहिद हसन को इस वर्ष जनवरी में गैंगस्टर के एक मामले में जेल भेज दिया गया था। नाहिद हसन जनवरी महीने से ही मुज़फ़्फ़रनगर जेल में बन्द थे, लेकिन अब उन्हें मुज़फ़्फ़रनगर की जेल से चित्रकूट की जेल में भेज दिया गया है। बीती देर रात (मंगलवार) नाहिद हसन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फ़ोर्स की कई गाड़ियों के काफ़िले के साथ चित्रकूट जेल ले जाया गया। (Nahid Hassan Jail Transfer)
नाहिद हसन के जेल से ट्रांसफर करने से पहले मंगलवार को मुज़फ़्फ़रनगर और शामली के ज़िला जज, ज़िलाधिकारी और एसएसपी द्वारा मुज़फ़्फ़रनगर जेल का निरीक्षण किया गया था, इसके बाद ही नाहिद हसन को चित्रकूट जेल रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में रविवार को हुई नाव पलटने की घटना में मरने वालों की संख्या 61 तक पहुँची