Nainital Girl Viral News: ‘जय श्री राम’ बोलकर रेप, हत्या और गंदे काम करते हैं भगवा आतंकवादी- नैनीताल की एक युवती के इस वीडियो पर मचा बवाल

Nainital Girl Viral News: ‘जय श्री राम’ बोलकर रेप, हत्या और गंदे काम करते हैं भगवा आतंकवादी- नैनीताल की एक युवती के इस वीडियो पर मचा बवाल

 

नैनीताल (उत्तराखण्ड): Nainital Girl Viral News- उत्तराखण्ड के नैनीताल की एक युवती ने सोशल मीडिया पर अपने ही धर्म के उन कट्टरपंथी लोगों को भगवा आतंकवादी और रेपिस्ट बता दिया जो हिन्दुत्वाद के नाम पर हिन्दू धर्म को बदनाम कर रहे हैं। लड़की के इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तराखण्ड सहित पूरे देश के हिन्दुत्वादियों में क्रोध और आक्रोश फ़ैल गया है।Nainital Girl Viral News

इस नेगी लड़की ने अपने वीडियो में कहा कि “आज हिन्दू धर्म के नाम पर भगवा आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, ऐसे कथित हिन्दुत्वादी लोग ‘जय श्री राम’ बोलकर हत्याएं, बलात्कार और गंदे-गंदे काम करते हैं।” अब लड़की के इस बयान वाले वीडियो के वायरल होने के बाद हिन्दुत्वादी विचारधारा के लोगों ने इस युवती के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। (Nainital Girl Viral News)

युवती के ख़िलाफ़ आक्रोशित हिन्दुत्वादी विचारधारा के लोगों द्वारा हिन्दू धर्म और धर्मावलंबियों के अपमान करने का आरोप लगाते हुए मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी है। हिन्दुत्वादियों ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में कहा कि “15 फ़रवरी को….(अमुक) नाम के एक टि्वटर एकाउंट पर पोस्ट किये गये एक व्लॉग में हिन्दू धर्म और धर्मावलंबियों के प्रति अपशब्द कहे गये हैं।” (Nainital Girl Viral News)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार.. इस युवती ने अपना यह वीडियो कहीं पर एक मैदान में खड़े होकर बनाया है। जिसमें युवती कहती दिख रही है कि “भगवान राम ने अपने माता-पिता के आदेशों का पालन करते हुए अपना राज तख़्त तक भाई को सौंप दिया था और यें लोग ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने का नाटक करते हैं, ‘जय श्री राम’ का उद्घोष करते हुए हत्यायें, बलात्कार और सभी गंदे काम करते हैं।” (Nainital Girl Viral News)

इस युवती ने अपनी वीडियो में ऐसे हिन्दुत्वादियों को भगवा आतंकवादी तक बता दिया है। अब युवती के इस वीडियो के सामने आने के बाद हिन्दुत्वादियों में आक्रोश पनप गया है। हिन्दुत्वादी संगठन से जुड़े लोगों ने युवती के ख़िलाफ़ थाने में तहरीर देते हुए युवती के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की माँग की है। (Nainital Girl Viral News) “[सोर्स- राज्य समीक्षा. कॉम]
यह भी पढ़ें- योगी सरकार के MSME मन्त्री राकेश सचान के नाम पर मिले 72 प्लॉट्स, समाजवादी ने निशाना साधते हुए कहा ‘योगी जी के लाडले मन्त्री हैं..Rakesh Sachan Property Matter

You may also like...