Nainital Man Bites Snake: अजब-ग़ज़ब: नैनीताल में एक युवक ने ज़िन्दा साँप को दाँतों से काटकर टुकड़े किये तो वन्यजीव अधिनियम के अन्तर्गत हो गया मामला दर्ज
Nainital Man Bites Snake: अजब-ग़ज़ब: नैनीताल में एक युवक ने ज़िन्दा साँप को दाँतों से काटकर टुकड़े किये तो वन्यजीव अधिनियम के अन्तर्गत हो गया मामला दर्ज
नैनीताल (उत्तराखंड): Nainital Man Bites Snake- सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा जीवित साँप को दांतो से काटे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। Aajtak मीडिया द्वारा जब इस वायरल वीडियो की सच्चाई की पड़ताल की तो पता चला कि यह वायरल वीडियो उत्तराखण्ड के नैनीताल जनपद के लालकुआँ क्षेत्र का है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस मामले में उत्तराखण्ड वन विभाग ने वायरल वीडियो में दिख रहे युवक के विरुद्ध वन्यजीव अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 2 दिन पुराना है। (Nainital Man Bites Snake)
‘आजतक’ की रिपोर्ट के अनुसार नैनीताल के लालकुआँ में रेलवे भूमि पर जब रेलवे विभाग और ज़िला प्रशासन की टीमों द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा था तो इसी बीच एक साँप निकल आया, इस दौरान वहाँ नशे की हालत में मौजूद एक युवक युवक ने ग़ुस्से में साँप को पकड़कर दाँतों से टुकड़े कर दिये। (Nainital Man Bites Snake)
हालांकि वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने युवक से ऐसा करने से मना भी किया, लेकिन कुछ लोग युवक को साँप को मार देने के लिये कह रहे थे। मगर कथित रूप से नशे की हालत में युवक ने अपनी ही धुन में रहते हुए साँप को काटकर टुकड़े-टुकड़े कर ही दिये, और कुछ ही देर बाद साँप की मौत जाती है। (Nainital Man Bites Snake)
इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस संबंध में उत्तराखण्ड वन विभाग के रेंज अधिकारी चन्दन ने बताया कि “ज़िन्दा साँप को चबाने का जो वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो के अनुसार उक्त युवक पर वन्यजीव अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। (Nainital Man Bites Snake)
(Courtesy: Aajtak)
यह भी पढ़ें- मुस्लिम बॉयफ्रेंड के साथ ‘द केरल स्टोरी’ मूवी देखने गयी युवती ने बाहर आते ही करा दिया ज़बरन धर्म परिवर्तन कराने का मुक़दमा