अमेरिका के इतिहास में पहली बार ‘टाइम्स स्क्वायर’ पर मुस्लिमों ने पढ़ी नमाज़– Namaz offered for the first time at Times Square in USA
न्यूज़ डेस्क:
ख़बर अमेरिका से जहाँ रमज़ान के पवित्र माह की शुरुआत के अवसर पर शनिवार को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर (Times Square) में सैकड़ों मुसलमानों ने एकत्रित होकर नमाज़ अदा की है। बता दें कि अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि जब हज़ारों मुसलमानों ने टाइम्स स्क्वायर (Times Square) की सड़क पर नमाज़ अदा की है। हालांकि अब इस अप्रत्याशित घटना को लेकर सोशल मीडिया पर बहस ज़रूर छिड़ गई है। कुछ लोग टाइम्स स्क्वायर (Times Square) पर अदा की गई नमाज़ का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। (Namaz offered for the first time at Times Square in USA)
For the first time in US history, Muslims perform Taraweeh prayers at New York Times Squarehttps://t.co/ZAWX4fln4g #RamadanKareem pic.twitter.com/PAvLTMQkPf
— Gulf Today (@gulftoday) April 3, 2022
गल्फ टूडे (Gulf Today) की एक रिपोर्ट के अनुसार “अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब न्यूयॉर्क में मुसलमानों ने टाइम्स (Times Square) स्क्वायर जैसे चर्चित स्थान पर नमाज पढ़ी है। इस संबंध में कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि “अमेरिका में रह रहे अधिकांश मुस्लिम चाहते थे कि रमज़ान को न्यूयॉर्क शहर के इस चर्चित स्थान पर मनाया जाये और दूसरों को यह बताया जाये कि इस्लाम एक अमन पसन्द धर्म है।” कार्यक्रम के आयोजकों का कहा है कि “इस्लाम धर्म को लेकर पूरी दुनिया में कई ग़लत धारणायें प्रचलित हो चली हैं।” (Namaz offered for the first time at Times Square in USA)
आयोजकों का कहना है कि “हम सभी धर्मो के लोगों को अपने धर्म (इस्लाम) के बारे में वह बताना चाहते थे जो दूसरे धर्मों के लोग नहीं जानते थे.. इस्लाम अमन का मज़हब (धर्म) है। मुस्लिमों का पवित्र रमज़ान का महीना आज (शनिवार) को शुरु हुआ है। यहाँ चाँद दिखाई देने के बाद रमज़ान शुरु होने का ऐलान किया गया था। और नमाज़ के बाद पहले रोज़े के इफ़्तार के मौक़े पर 1500 खाने के पैकेट्स वितरित किये गये। ये खाने के पैकेट्स उन लोगों के लिये थे जिन्होंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये मॉन्ट्रियल से यात्रा की थी।” (Namaz offered for the first time at Times Square in USA)
