Nanded 2 Dozen Patients Death: महाराष्ट्र के नान्देड़ के एक सरकारी हॉस्पिटल में बीते 24 घण्टों में 24 मरीजों की मौत, मरने वालों में 12 नवजात भी शामिल

Nanded 2 Dozen Patients Death: महाराष्ट्र के नान्देड़ के एक सरकारी हॉस्पिटल में बीते 24 घण्टों में 24 मरीजों की मौत, मरने वालों में 12 नवजात भी शामिल

 

नान्देड़: Nanded 2 Dozen Patients Death- महाराष्ट्र के नांदेड़ में सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हो गयी है, जिनमें 12 नवजात बच्चे भी शामिल हैं। इस घटना से स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया है। मृतकों के परिजनों ने हॉस्पिटल में हँगामा करते हुए मामले की जाँच की माँग की। मामला शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल का है।Nanded 2 Dozen Patients Death

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार हाफकिन प्रशिक्षण अनुसंधान एवं परीक्षण संस्थान ने दवाओं की खरीद बंद कर दी है। इस कारण महाराष्ट्र के सभी सरकारी अस्पतालों में दवाओं की भारी कमी हो गयी है, हॉस्पिटल्स में समय पर दवाओं की आपूर्ति नहीं होने के कारण मरीजों को अपनी जान गवानी पड़ रही है। (Nanded 2 Dozen Patients Death)

ऐसे में ही शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत हो गई है. मामले में सरकारी अस्पताल के अधीक्षक एस. आर. वाकोडे का दावा है कि इन मृतकों में अतिरिक्त मरीज भी शामिल हैं. मरीजों को आखिरी समय पर अस्पताल में लाया गया था। (Nanded 2 Dozen Patients Death)

उन्होंने कहा कि दवाओं की भी कमी है. इसको देखते हुए आस-पास उपलब्ध दवा लिखकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर शंकरराव शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय और रुग्णालय हॉस्पिटल में 70 से 80 किलोमीटर एरिया के मरीज भर्ती किए जाते हैं। जहाँ रविवार को 24 घंटे में 12 बच्चों की मौत हुई है। (Nanded 2 Dozen Patients Death)

हाफकिन से दवाइयों की खरीददारी होने वाली थी. मगर वो नहीं हो सकी. इस कारण थोड़ी परेशानी हुई है. मरीजों की संख्या बढ़ जाने के कारण बजट में भी थोड़ी कमी आई. दवाई न होने के कारण मौत हो, ऐसा कभी नहीं होने देते. जरूरत पड़ने पर स्थानीय लेवल पर दवाइयां खरीदकर दी जाती हैं. बजट के हिसाब से गंभीर मरीजों के लिए दवाइयां यहां उपलब्ध हैं। (Nanded 2 Dozen Patients Death)

इस घटना से नांदेड़ में सनसनी फैल गई है और इस मामले की जांच की मांग की जा रही है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा, “यह खबर पता चलते ही मैं तुरंत अस्पताल पहुंचा. अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. 70 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना को सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए और जांच होनी चाहिये”। (Nanded 2 Dozen Patients Death)

उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल में दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं। हम सरकार से मरीजों को दवाई और सुविधा उपलब्ध कराने की माँग करते हैं। इस घटना के लिए अस्पताल प्रशासन और सरकार ज़िम्मेदार है। आपको बता दें कि इससे पहले अगस्त में महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी महाराज हॉस्पिटल में 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत का मामला सामने आया था। (Nanded 2 Dozen Patients Death)

इस मामले में नगर निगम आयुक्त अभिजीत बांगर ने बताया था कि ठाणे के कलवा में छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पिछले 24 घंटों में अठारह मरीजों की मौत हो गई. इनमें 10 महिलाएं और आठ पुरुष थे. इनमें से छह ठाणे शहर से, चार कल्याण से, तीन साहपुर से, एक-एक भिवंडी, उल्हासनगर और गोवंडी (मुम्बईमें) से थे। (Nanded 2 Dozen Patients Death)
..…स्रोत- Aajtak
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में फ़िर हैवानियत, चलती कार में 4 लोगों ने किया रातभर महिला के साथ गैंगरेप, खेत में अर्धनग्न मिली पीड़िता

Author: Farhad Pundir(Farmat)