Narela Plastic Factory Fire: दिल्ली के नरेला में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग से 2 लोगों की मौत

Narela Plastic Factory Fire: दिल्ली के नरेला में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग से 2 लोगों की मौत

 

नई दिल्ली: Narela Plastic Factory Fire- दिल्ली के नरेला क्षेत्र में आज (मंगलवार) एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हुए दर्दनाक हादसे में अब तक दो लोगों की मौत होने की ख़बर है। जबकि अभी कई लोगों के फँसे होने की आशंका के चलते अभी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।Narela Plastic Factory Fire

आग लगने की सूचना के बाद तुरन्त दमकल की 11 गाड़ीयां घटनास्थल पर पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिये बाहर की ओर भाग रहे थे, लेकिन यह आग इतनी भीषण थी कि कई लोग फैक्ट्री में ही फंसे रह गये। (Narela Plastic Factory Fire)

हालाँकि अभी तक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने का सही कारण नहीं मिल पायी है। लोगों को आग से बाहर निकालने के लिये रेस्क्यू जारी है। दमकल की कई टीमें आग पर क़ाबू पाने के लिये लगातार प्रयास कर रही हैं। (Narela Plastic Factory Fire)
यह भी पढ़ें- युगांडा में एक भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या, गुजरात के खेड़ा जनपद का निवासी था युवक An Indian Murdered in Uganda

You may also like...