Narottam Mishra Viral Video: नरोत्तम मिश्रा ने अपनी ही पार्टी की सांसद हेमा मालिनी पर दे दिया ऐसा बयान कि हो गया खड़ा बवाल, कहा कि…ने तो हेमा मालिनी तक को नचवा दिया’

Narottam Mishra Viral Video: काँग्रेस के ही मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने भी मध्यप्रदेश के गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा कि “महिलाओं का अपमान करना बीजेपी की पहचान है..ये मध्यप्रदेश के गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा हैं…..

 

मध्यप्रदेश: Narottam Mishra Viral Video- मध्यप्रदेश में इस समय विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां ज़ोरो-शोरो पर चल रही हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश से अब रोज़ नेताओं के एक के बाद एक विवादित बयान आ रहे हैं। इसी क्रम में अब हाल ही में मध्यप्रदेश के गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी ही पार्टी की नामचीम सांसद पर एक ऐसा विवादित बयान दे डाला है कि बवाल खड़ा हो गया है।Narottam Mishra Viral Video

दरअसल बीजेपी नेता व मध्यप्रदेश के गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने निर्वाचन क्षेत्र की ख़ूब तारीफ़ करते हुए मथुरा से बीजेपी सांसद और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी को ‘नचवाने’ की बात कर रहे हैं। (Narottam Mishra Viral Video)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जब नरोत्तम मिश्रा मध्यप्रदेश के दतिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, और अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया की तारीफ़ कर रहे थे, तो इसी दौरान उन्होंने यूपी के मथुरा से अपनी ही BJP पार्टी की सांसद हेमा मालिनी का ज़िक्र करते हुए कहा कि…(Narottam Mishra Viral Video)

“मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो बागेश्वर धाम आये, प्रदीप मिश्रा आये, मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो कलश यात्रा निकाली गयी, और मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर दतिया ने हेमा मालिनी तक को भी नचवा दिया।” अब नरोत्तम मिश्रा के इस बयान के बाद बवाल सा खड़ा हो गया है। (Narottam Mishra Viral Video)

नरोत्तम मिश्रा के इस पर अब काँग्रेस ख़ूब हमलावर हो गयी है। काँग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को सोशल मीडिया ‘X’ पर नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि “महिलाओं के बारे में संस्कारी पार्टी BJP के मन्त्री की असली नीचता सुनिये…ये तो अपनी ही पार्टी के नेताओं को भी नहीं बख़्शते।” (Narottam Mishra Viral Video)

वहीं काँग्रेस के ही मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने भी मध्यप्रदेश के गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा कि “महिलाओं का अपमान करना बीजेपी की पहचान है..ये मध्यप्रदेश के गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा हैं, जो भाजपा (मथुरा) सांसद (हेमा मालिनी) को नचवाने की बात कर रहे हैं।”

जबकि नरोत्तम मिश्रा मध्यप्रदेश BJP के एक कद्दावर नेता माने जाते हैं, और वे वर्ष-2008 से मध्यप्रदेश की दतिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। (Narottam Mishra Viral Video)
ये भी पढ़ें- मेक्सिको में बुधवार को आये ‘ओटिस’ तूफ़ान से भारी तबाही, 27 लोगों की मौत और बड़ी संख्या में लोग हुए घर से बेघर

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)