Narsimhanand’s Statement on Prithviraj Chauhan: यति नरसिंहानन्द ने अब दिया पृथ्वीराज चौहान पर विवादित बयान, कहा मैं जयचंद को अच्छा मानता हूँ पृथ्वीराज चौहान ने किसी भी हिन्दू को जीवित नहीं छोड़ा था, वही काम अब मोदी कर रहे हैं

Narsimhanand’s Statement on Prithviraj Chauhan: यति नरसिंहानन्द ने अब दिया पृथ्वीराज चौहान पर विवादित बयान, कहा मैं जयचंद को अच्छा मानता हूँ पृथ्वीराज चौहान ने किसी भी हिन्दू को जीवित नहीं छोड़ा था, वही काम अब मोदी कर रहे हैं

 

ग़ाज़ियाबाद: Narsimhanand’s Statement on Prithviraj Chauhan- अक्सर ज़हरीले और विवादित बयान देकर सुर्खियों में रहने वाले यति नरसिंहानन्द ने अब मुस्लिमों को छोड़ हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान और राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है। सिर्फ़ ये ही उन्होंने तो इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी हिन्दू विरोधी क़रार दे दिया है।Narsimhanand's Statement on Prithviraj Chauhan

यति नरसिंहानन्द का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान और राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए हिन्दू विरोधी बता दिया है। उन्होंने कहा कि वे पृथ्वीराज चौहान के मुक़ाबले जयचन्द, वीर सावरकर और नाथूराम गोडसे को ही महान समझते हैं। (Narsimhanand’s Statement on Prithviraj Chauhan)

बता दें कि यति नरसिंहानन्द यूपी ग़ाज़ियाबाद के डासना के एक मन्दिर में महंत होने के अलावा एक कट्टर हिन्दुत्वादी नेता भी हैं। वे आये दिन धर्म संसद आदि विषयों की आड़ में अक्सर मुस्लिमों के ही विरुद्ध सांप्रदायिक और ज़हरीले बयान देते रहते हैं अब उन्होंने हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान को ही कथित तौर पर हिन्दू विरोधी बता दिया है। (Narsimhanand’s Statement on Prithviraj Chauhan)

हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस की ओर की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हुई है, निश्चित रूप से यदि किसी मुस्लिम द्वारा इतनी बात कही होती तो अब तक उस पर बड़ी कार्यवाही हो गयी होती। लेकिन उनका नाम यति नरसिंहानन्द है। वे तो इस तरह के विवादित बयान देते ही रहते हैं।

ये ही नहीं यति नरसिंहानन्द ने इस बार इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी हिन्दुओं के महान नेता मानने से ही इंकार कर दिया है। जब वीडियो में किसी व्यक्ति ने यति नरसिंहानन्द से पूछा कि “आप मोहम्मद गौरी की दुश्मनी अथवा जयचन्द की मित्रता..में किसको चुनना चाहोगे? (Narsimhanand’s Statement on Prithviraj Chauhan)

इसके जवाब में यति नरसिंहानन्द ने कहा कि “मैं जयचन्द की मित्रता को ही चुनूँगा, क्योंकि मेरी दृष्टि में जयचन्द पृथ्वीराज चौहान से भी महान राजा थे।” उन्होंने कहा कि “पृथ्वीराज चौहान ने हिन्दुओं को ही मारा था।” उन्होंने कहा कि “पृथ्वीराज चौहान ने अपने भाई जयचन्द की 13 वर्षीय उठाया था और यही काम गाँधी ने हिन्दुओं के साथ किया और अब पृथ्वीराज और गाँधी वाला वही (हिन्दू विरोधी(काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं”। (Narsimhanand’s Statement on Prithviraj Chauhan)

यति नरसिंहानन्द आगे कहते हैं कि “मैं हिन्दुओं को एक बात कहना चाहता हूँ कि “जो काम आज नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं ना… वही काम एक समय पर पृथ्वीराज चौहान ने किया था, पृथ्वीराज चौहान ने किसी भी हिन्दू को जीवित नहीं छोड़ा था। पृथ्वीराज चौहान ने किसी भी राजा की लड़कियों नहीं छोड़ा था। यहाँ तक कि उसने अपने भाई की बेटी को भी उठा लिया था

यह भी पढ़ें- केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विन वैष्णव ने कहा कि सहारनपुर सहित देशभर के 200 रेलवे स्टेशनों को बनाया जा रहा है वर्ल्ड क्लासRailway Minister Press Conference Saharanpur

You may also like...