Narsingh Temple priest Live Suicide: अयोध्या नरसिंह मन्दिर के पुजारी रामशंकर दास ने लाइव की आत्महत्या, वीडियो में पुलिस पर लगाया गम्भीर आरोप
अयोध्या: Narsingh Temple Priest Live Suicide- एक बड़ी ख़बर रामनगरी अयोध्या से जहाँ नरसिंह मन्दिर के पुजारी रामशंकर दास ने लाइव सुसाइड कर लिया है। मरने से पूर्व मन्दिर के पुजारी राम शंकर दास ने लाइव वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस मामले में लाइव आत्महत्या वाले वीडियो में पुजारी रामशंकर दास ने अयोध्या राम जन्मभूमि थाना क्षेत्रान्तर्गत रायगंज चौकी इंचार्ज स्वतन्त्र मौर्य व सुरक्षा में तैनात एक सिपाही सुभाष सिंह पर आरोप लगाये गये है। मृतक पुजारी ने चौकी इंचार्ज स्वतन्त्र मौर्य पर दो लाख रुपये माँगने का भी आरोप भी लगाया है। (Narsingh Temple priest Live Suicide)
विदित हो कि जनवरी के महीने से अयोध्या के इसी नरसिंह मन्दिर के 80 वर्षीय महन्त रामशरण दास भी लापता चल रहे हैं। अभी तक पुलिस महन्त रामशरण दास पता लगाने में नाकाम है। मृतक पुजारी के विरुद्ध कुछ दिन पूर्व अपने महन्त रामशरण दास के लापता कराने को लेकर मामला भी दर्ज हुआ था।
यह भी पढ़ें- शिलाजीत के साथ रोटी खाता हूँ क्या? हज़ार लड़कियों के यौन शोषण के आरोप के बाद बृजभूषण शरण सिंह का विवादित बयान