Nashik Bus Fire: महाराष्ट्र के नासिक में बस में लगी आग से 8 यात्रियों की मौत और 32 यात्री घायल, कंटेनर से टकराने के बाद लगी बस में आग
Nashik Bus Fire: महाराष्ट्र के नासिक में बस में लगी आग से 8 यात्रियों की मौत और 32 यात्री घायल, कंटेनर से टकराने के बाद लगी बस में आग
नासिक: 8 अक्टूबर– Nashik Bus Fire- महाराष्ट्र के नासिक में बीती रात (शुक्रवार रात) एक कंटेनर और बस की भिड़ंत के बाद बस में लगी आग से 8 यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि 32 यात्री घायल हो गये। हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस और दमकल की टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स में नासिक पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि “नासिक में शुक्रवार की देर रात एक बस में आग लगने से कम से कम 8 लोगों की जलकर मृत्यु हो गयी। सभी मृतकों के शवों और घायल लोगों को हॉस्पिटल भिजवा दिया गया है। हादसे में 8 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।” लेकिन अभी मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका है। (Nashik Bus Fire)
यह हादसा नासिक (महाराष्ट्र) के औरंगाबाद मार्ग पर हुआ। जब एक बस एक कंटेनर से टकराने के बाद आग का गोला बन गयी। घटना की तस्वीरों के अनुसार बस पूरी तरह जल चुकी है। अभी तक 8 यात्रियों की मौत होने की बात कही जा रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी मौतों की सही संख्या पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। (Nashik Bus Fire)
यह भी पढ़ें- Peace Noble Prize-2022: नोबेल शान्ति पुरस्कार का हुआ ऐलान, बेलारूस के इस अधिकार कार्यकर्ता और इन 2 संगठनों को मिला प्राइज़