महाराष्ट्र: एक बन्द दुकान में मिले 8 मानव कान, 1 खोपड़ी और 2 आँखें, डिब्बा खुलते ही भागे लोग– Nashik News
नासिक: Nashik News
महाराष्ट्र के नासिक ज़िले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। यहाँ एक रिहायशी सोसाइटी के 15 सालों से बन्द पड़ी दुकान के भीतर से इन्सानों की बॉडी के कटे हुए अंग मिले हैं, जिन में 8 कान, 1 खोपड़ी और आँखें शामिल हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फ़ैली हुई है। हालांकि जहाँ जिस स्थान यह घटना हुई है वहाँ से पुलिस थाना बिल्कुल ही नज़दीक है लेकिन यह ख़ौफ़नाक नज़ारा देख पुलिस वालों के भी होश उड़े हुए हैं। (Nashik News)
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हृदय विदारक घटना महाराष्ट्र के नासिक की एक रिहायशी क्षेत्र के हरि विहार में उस समय सामने आयी जसब रविवार की रात पुलिस ने एक 15 वर्षों से बन्द पड़ी एक दुकान में छापा मारा था। छापे के दौरान पुलिस को यहाँ से कुछ बन्द डिब्बे बरामद हुए। लेकिन जब इन डब्बों को खोला गया तो इनमें से इन्सानी बॉडी के 8 कान, 2 आँखे और 1 खोपड़ी निकली। पुलिस के अनुसार डब्बों से जो मानवीय अंग बरामद हुए हैं उन्हें किसी केमिकल के साथ रखा हुआ था। (Nashik News)