
बसपा सुप्रीमो मायावती के बुलावे पर नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी ने कहा ‘मेरे नेता सोनिया गाँधी, राहुल और प्रियंका गाँधी हैं’-Nasimuddin Siddiqui
यूपी:
यूपी चुनाव में बुरी तरह से हारने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती को अब अपने पुराने नेताओं की याद आ गई है। इन पार्टी छोड़े नेताओं को मायावती फ़िर से अपने पाले में लाने का प्रयास करने लगी है लेकिन उनके यें पुराने नेता अब मायावती से दूर ही रहना चाहते हैं। मायावती ने प्रदेश के पूर्व मन्त्री व काँग्रेस के नेता नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी को हाल ही में जब मायावती ने बुलाया तो उन्होंने मायावती के आमंत्रण को ठुकराते हुए कहा कि “अब बसपा में जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है..उनकी नेता तो सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी हैं।”
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि “वह काँग्रेस की नीतियों पर भरोसा करते हैं, वह काँग्रेस में ही बने रहेंगे। बता दें कि इस यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्हें कई पार्टियों में आने के न्योते मिले। समाजवादी पार्टी से भी न्योता मिला था लेकिन उन्होंने उस न्योते को भी ठुकरा दिया था। और अब नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी को मायावती की ओर से हरी झण्डी मिलने के बाद वापस वापस बसपा में बुलाया जा रहा है लेकिन उन्होंने बसपा में जाने से साफ़ इनकार कर दिया है।