National Commission For Men Petition: सुप्रीम कोर्ट में आयी पत्नियों से परेशान पुरुषों के लिये ‘राष्ट्रीय महिला आयोग’ की तरह ‘राष्ट्रीय पुरुष आयोग’ के गठन की माँग वाली याचिका
National Commission For Men Petition: सुप्रीम कोर्ट में आयी पत्नियों से परेशान पुरुषों के लिये ‘राष्ट्रीय महिला आयोग’ की तरह ‘राष्ट्रीय पुरुष आयोग’ के गठन की माँग वाली याचिका
नई दिल्ली: National Commission For Men Petition- देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में महिलाओं की तरह पुरुषों के लिये भी एक राष्ट्रीय आयोग के गठन किये जाने की माँग वाली एक याचिका डाली गयी है। इस याचिका में कहा गया है कि देश में शादीशुदा पुरुषों में आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, इससे देखते हुए देश में एक ‘राष्ट्रीय पुरुष आयोग’ के गठन की आवश्यकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस याचिका में NCRB यानि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानी के आँकड़ों को आधार बनाया गया है। सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका अधिवक्ता महेश कुमार तिवारी की तरफ़ से दायर की गयी है। इस शादीशुदा पुरुषों के हितों वाली याचिका में अदालत से अपील की गयी है, कि घरेलू हिंसा के शिकार विवाहित पुरुषों के लिये एक ‘राष्ट्रीय पुरुष आयोग’ का गठन किया जाये।(National Commission For Men Petition)
अधिवक्ता महेश कुमार तिवारी ने अपनी इस याचिका में NCRB (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के आँकड़ों का भी हवाला देते हुए कहा गया है कि ‘वर्ष- 2021 में दावा किया गया था कि उस वर्ष पूरे भारत देश में 1 लाख 64 हज़ार 33 पुरुषों ने आत्महत्या की थी, जिसमें विवाहित पुरुषों की संख्या 81 हज़ार 63 थी। जबकि 28 हज़ार 680 विवाहित महिलायें थीं।’ (National Commission For Men Petition)
सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल हुई इस याचिका में विवाहित पुरुषों द्वारा आत्महत्या करने के मुद्दे से निपटने के लिये और घरेलू हिंसा से पीड़ित पुरुषों की शिकायतों पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।
(रिपोर्ट: नजम मंसूरी)
यह भी पढ़ें- जानिये क्यों हज़ारों किसानों और खेतिहर मजदूरों का एक बड़ा हुजूम नासिक से मुम्बई की ओर हुआ रवाना?