Neighbor killed in dispute over slippers: चप्पलों की मामूली सी लड़ाई में हो गया क़त्ल, ठाणे में पति-पत्नी ने पड़ोसी को मौत के घाट उतारा
Neighbor killed in dispute over slippers: चप्पलों की मामूली सी लड़ाई में हो गया क़त्ल, ठाणे में पति-पत्नी ने पड़ोसी को मौत के घाट उतारा
ठाणे (महाराष्ट्र): Neighbor killed in dispute over slippers- एक बड़ी सनसनीखेज़ ख़बर महाराष्ट्र के ठाणे जनपद से जहाँ चप्पलों को लेकर हुए एक मामूली से विवाद में पति-पत्नी ने अपने पड़ोसी की ही हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि पड़ोसी ने हत्यारों के घर के दरवाज़े पर बस चप्पल रखने का अपराध कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पड़ोसी द्वारा दरवाज़े पर चप्पल रखने को लेकर पड़ोसियों के बीच बहस शुरु हो गयी। लेकिन इस बहस ने इतने बड़े विवाद का रूप ले लिया कि पति-पत्नी ने मिलकर चप्पल रखने वाले पड़ोसी को मौत के घाट ही उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ़्तारकर लिया है, जबकि महिला का पति फ़रार हो गया। (Neighbor killed in dispute over slippers)
मीडिया रिपोर्ट्स में ठाणे के थाना नगर के इंस्पेक्टर जिलानी सैयद के हवाले से बताया जा रहा है कि मृतक और हत्यारों के बीच अकसर एक-दूसरे के पर दरवाज़ों पर चप्पलें रखने को लेकर बहस होती रहती थी। शनिवार की शाम भी दोनों पक्षों के बीच दरवाज़े पर चप्पलें रखने को लेकर बहस हो गयी, लेकिन इस बहस ने बड़े विवाद का रूप ले लिया, और आरोपियों ने पड़ोसी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। (Neighbor killed in dispute over slippers)
गम्भीर रूप से घायल 34 वर्षीय युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन युवक की मौत हो गयी। इस मामले में ठाणे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और गिरफ़्तार हत्यारोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। और साथ ही फ़रार हुए महिला के पति की भी तलाश की जा रही है। (Neighbor killed in dispute over slippers)
यह भी पढ़ें- बेटे ने पुलिस बुलाकर कहा ‘पापा ने मम्मी को मार डाला, पापा को गिरफ़्तार करो, रिटायर्ड फ़ौजी ने देर रात पत्नी की हत्या