Nepal Earthquake Tragedy: नेपाल के राष्ट्रीय भूकम्प मापन केन्द्र के अनुसार इस भूकम्प का केन्द्र नेपाल के जाजरकोट जिले के लामिडांडा इलाका था। नेपाल के पीएम पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ ने भूकम्प से हुई लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है
काठमांडू: Nepal Earthquake Tragedy- भारत के पड़ोसी देश नेपाल में एक बार फ़िर से भूकम्प ने क़हर सा बरपा दिया है, शुक्रवार की रात आये 6.4 तीव्रता वाले इस भूकम्प में नेपाल में कई इमारतें ढह गयी हैं, और तबाही का आलम यह है कि 129 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी मौतों के आंकड़े बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
मलबे में दबने के कारण कई लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि भूकंप के कारण अधिकतर लोगों की मौत रुकुम पश्चिम व जाजरकोट क्षेत्रों में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मृतकों की जानकारी रुकुम पश्चिम के DSP नामराज भट्टराई व जाजरकोट के DSP संतोष रोक्का ने दी है। (Nepal Earthquake Tragedy)
नेपाल में आये तबाही मचाने वाले इस भूकम्प की तीव्रता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि, उसका असर यूपी और दिल्ली-NCR सहित पूरे उत्तर भारत में देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस भूकम्प के झा झटके बिहार के पटना व मध्यप्रदेश के भोपाल तक महसूस किये गये। (Nepal Earthquake Tragedy)
इस भूकम्प में नेपाल में मरने वालों की संख्या अब 129 हो गयी है। रुकुम पश्चिम में 36 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जबकि जाजरकोट में कम से कम 92 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। (Nepal Earthquake Tragedy)
नेपाल के राष्ट्रीय भूकम्प मापन केन्द्र के अनुसार इस भूकम्प का केन्द्र नेपाल के जाजरकोट जिले के लामिडांडा इलाका था। नेपाल के पीएम पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ ने भूकम्प से हुई लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने बचाव और राहत के लिए 3 सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया है। (Nepal Earthquake Tragedy)
ये भी पढ़ें- उफ़्फ़..अंधविश्वास में अपनी गोद भरने के लिये पड़ोसी की 22 माह की बेटी की दे दी बलि, तांत्रिक के कहने पर किया यह महापाप