Nepal plane crash: नेपाल में आज लापता हुए विमान क्रैश हुआ मिला, पायलट के एक्टिव फ़ोन को ट्रैक कर घटनास्थल पर पहुँची सेना
काठमांडू:
नेपाल में आज पोखरा से जोमसोम जा रहा एक यात्री जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक़ इस विमान में क्रू मेंबर सहित कुल 22 लोग सवार थे। जिसमें 4 भारतीय भी शामिल थे। इस संबंध में नेपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना था कि आज (रविवार) सुबह 10.07 बजे के बाद से विमान से कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा था। लेकिन लगभग शाम 4:00 बजे लापता विमान का मलबा मिला है। जहाज के पायलट के फोन के GPS को ट्रैक करके हुए सेना दुर्घटनाग्रस्त विमान तक पहुँची थी।” (Nepal plane crash)
जहाज कैप्टन का फ़ोन काल करने पर बज रहा था-
हादसे का शिकार हुए इस विमान को कैप्टन प्रभाकर घिमिरे उड़ा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काठमांडू के त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबन्धक प्रेम नाथ ठाकुर ने बताया कि लापता हुए विमान के कप्तान प्रभाकर का मोबाइल फोन कॉल करने पर बज रहा था। और उनके फोन के GPS को ट्रैक करने के बाद नेपाल सेना का एक हेलीकॉप्टर सम्भावित दुर्घटना स्थान पर पहुँचा।” (Nepal plane crash)
अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबन्धक प्रेम नाथ ठाकुर ने बताया कि “नेपाल की सेना का एक हेलीकॉप्टर 10 सैनिकों व 2 कर्मचारियों को लेकर नरशंग मठ के समीप एक नदी के किनारे उतरा जो दुर्घटना का सम्भावित क्षेत्र था। लेकिन ख़राब मौसम के बीच ही नेपाली सेना के हेलिकॉप्टर ने लापता विमान के मलबे को ढूंढने में सफ़लता मिल गई।” (Nepal plane crash)
नेपाल की सेना द्वारा अब हादसे की जा रही है जाँच-पड़ताल-
अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबन्धक प्रेम नाथ ठाकुर ने बताया कि “दुर्घटनाग्रस्त विमान के घटनास्थल पर जाँच, पड़ताल का काम जारी है। वहीं स्थानीय नागरिकों द्वारा नेपाल सेना को दी गयी जानकारी के अनुसार ‘तारा एअर’ का यह विमान ‘मनापति हिमाल लामचे’ नदी पर दुर्घटना का शिकार हो गया है।” (Nepal plane crash)
उड़ान भरने के मात्र 15 मिनट बाद ही लापता हुआ था विमान-
नेपाली अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ऑथिरिटी के अनुसार इस विमान ने नेपाल के पर्यटक स्थल ‘पोखरा’ से जोमसोम के लिये उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही विमान पहाड़ी क्षेत्र में ही सम्पर्क टूटने के बाद लापता हो गया था।” (Nepal plane crash)
यह भी पढ़ें- नाइजीरिया में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 31 लोगों की हुई मौत
● देश दुनिया टुडे के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने हेतु यहाँ क्लिक करें।