New IT Rules Regarding Fake News: अब Fake News बताये जाने के बाद मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटानी होगी ख़बर, सरकार के नये IT नियम संशोधन को एडिटर्स गिल्ड ऑफ इण्डिया ने जतायी नाराज़गी

New IT Rules Regarding Fake News: अब Fake न्यूज़ बताये जाने के बाद मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटानी होगी ख़बर, सरकार के नये IT नियम संशोधन को एडिटर्स गिल्ड ऑफ इण्डिया ने जतायी नाराज़गी

 

 

नई दिल्ली: New IT Rules Regarding Fake News- IT (सूचना प्रौद्योगिकी) नियमों में नये संशोधन के इसी सप्ताह जारी मसौदे प्रस्ताव के अनुसार केन्द्र सरकार अब कोई भी चिन्हित फेक सूचना इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रसारित करने की अनुमति नहीं देगी। IT के इस नियम को पीएम नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनियों पर लगाम लगाये जाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।New IT Rules Regarding Fake News

IT के नियमों के इस मसौदे के अनुसार प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो अथवा सरकार द्वारा तथ्यों की जाँच हेतु अधिकृत किसी अन्य एजेंसी अथवा सरकार के किसी विभाग द्वारा फ़र्ज़ी या ग़लत सूचना घोषित करने के बाद प्रतिबन्धित कर दिया जायेगा। इसके बाद इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों अथवा अन्य आनलाईन इंटरमीडयरी को यह सुनिश्चित करने के तार्किक प्रयास करने होंगे कि यूज़र्स ऐसी सूचनायें होस्ट, डिस्प्ले, अपलोड, मोडिफाई, पब्लिश, ट्रांसमिट, स्टोर, अपडेट या शेयर नहीं कर पायें। (New IT Rules Regarding Fake News)

वहीं ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इण्डिया’ ने केन्द्र सरकार से IT नियमों में किये गये नये संशोधन हटाने का अनुरोध किया है। एडिटर्स गिल्ड ऑफ इण्डिया’ का कहना है कि देश की प्रेस की स्वतन्त्रता को कमज़ोर करने का यह फ़ैसला सरकार अकेले नहीं कर सकती है, इसके लिये सरकार को प्रेस संस्थाओं, मीडिया संगठनों से परामर्श की पहल करनी चाहिये। (New IT Rules Regarding Fake News)
यह भी पढ़ें- बेंगलुरु में व्यक्ति ने एक बुज़ुर्ग को स्कूटी के पीछे तेज़ रफ़्तार से 1 किलोमीटर तक घसीटा, देखें Viral VideoBengaluru Old Man dragged Form Scooty

You may also like...