NIA Raid In Kota: राजस्थान के कोटा निवासी PFI के नेताओं की पैरवी करने वाले वकील के घर पर राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) का छापा

NIA Raid In Kota: राजस्थान के कोटा निवासी PFI के नेताओं की पैरवी करने वाले वकील के घर पर राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) का छापा

 

 

नई दिल्ली: NIA Raid In Kota- PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इण्डिया) के नेताओं की पैरवी करने वाले और मानवाधिकार मामलों के वकील राजस्थान के कोटा निवासी अंसार इंदौरी के आवास पर NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने शनिवार को छापेमारी की है। यह छापा गत वर्ष दर्ज हुए PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इण्डिया) के लोगों पर हुई कार्यवाही के मामले से संबंधित है।NIA Raid In Kota

वकील अंसार इंदौरी ने सुप्रीम कोर्ट व विभिन्न उच्च न्यायालयों में मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरुद्ध कई क़ानूनी लड़ाइयों का नेतृत्व किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा मानवाधिकार की लड़ाई लड़ने वाले वकील अंसार इंदौरी के विरुद्ध एक प्राथिमिकीदर्ज की गयी थी, जिसे उन्होंने कोर्ट में चुनौती दी है। (NIA Raid In Kota)

इस मामले में कोर्ट के सामने पेश होने के दस दिन बाद ही NIA ने राजस्थान स्थित अंसार इंदौरी के घर पर शनिवार को छापा मारा। The Wire की एक रिपोर्ट के अनुसार अंसार इंदौरी का कोटा स्थित घर उन कई स्थानों में शामिल था जहाँ पर शनिवार को NIA द्वारा कई राज्य में छापेमारी की है। (NIA Raid In Kota)

The Wire की रिपोर्ट अनुसार NIA टीम शनिवार सवेरे लगभग करीब 05:00 बजे अंसार इंदौरी के कोटा स्थित आवास पहुँची और लगभग 3 घण्टों तक छापेमारी की प्रक्रिया की। रिपोर्ट में NIA के एक प्रवक्ता के कथित हवाले से बताया जा रहा है कि इस दौरान अंसार इंदौरी के आवास से धारदार हथियार, डिजिटल उपकरण, एक एयरगन और दोषी ठहराने वाले कुछ दस्तावेज़ जब्त किये गये हैं। (NIA Raid In Kota)

इनके अलावा कुछ किताबें भी ज़ब्त की गयी हैं, भोपाल के लेखक एल.एस हरदेनिया की RSS पर प्रसिद्ध कृति, कश्मीर पर 2 मानवाधिकार रिपोर्ट, रिहाई मंच की ‘ज़िंदाबाद-मुर्दाबाद के बीच फँसी देशभक्ति’ नामक रिपोर्ट और ‘कोऑडिनेशन ऑफ डेमोक्रेटिक राइट्स ऑर्गनाइजेशन’ द्वारा लिखी एक रिपोर्ट भी शामिल हैं। (NIA Raid In Kota)

छापेमारी के बाद NIA अंसार इंदौरी को पूछताछ के लिये एक स्थानीय थाने में भी ले गयी, लेकिन एक घंटे के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। NIA के अनुसार यह मामला सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी से जुड़ा है। बारां निवासी सादिक सर्राफ़ व कोटा के मोहम्मद आसिफ़ सहित PFI के कुछ पदाधिकारी, सदस्य व कार्यकर्ताओं के ग़ैर क़ानूनी गतिविधियों में शामिल थे। (NIA Raid In Kota)

अंसार इंदौरी ने ‘The Wire’ के साथ बातचीत करते हुए बताया कि “मेरा मानना है कि, मैंने जब उनकी FIR को चुनौती दी, तो मुझे परेशान करने के लिये ही यह छापा मारा गया है। मानवाधिकारों के लिये लड़ी जा रही मेरी इस लड़ाई को देखते हुए मुझे डराने या ग़लत तरीक़े से फँसाने की कोशिश जा रही है।” [सोर्स-द वायर] (NIA Raid In Kota)
यह भी पढ़ें- मैं बीजेपी में हूँ और गौमांस खाता हूँ, मुझे तो इसमें कोई समस्या नहीं दिखती- मेघालय के भाजपा प्रमुख का बयान

Meghalaya BJP Chief Ernest Mowry

फ़ाइल चित्र

 

You may also like...