Nithari Case Accused Acquitted By High Court: नोएडा के चर्चित निठारी काण्ड के आरोपियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया बरी, CBI कोर्ट की फाँसी की सज़ा के विरुद्ध हाईकोर्ट में की थी अपील

Nithari Case Accused Acquitted By High Court: ग़ाज़ियाबाद CBI कोर्ट की फाँसी की सज़ा के विरुद्ध इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाख़िल की थी तो वहीं मनिन्दर सिंह पंढेर ने अपने 2 मामलों में मिली फाँसी की सज़ा के विरुद्ध अर्जी दाख़िल की थी

 

प्रयागराज: Nithari Case Accused Acquitted By High Court- एक बड़ी ख़बर नोएडा के चर्चित निठारी कांड से जुड़ी हुई, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निठारी कांड के क़रार दिये हुए दोषी आरोपी मनिन्दर सिंह पंढेर और सुरेन्द्र कोली को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी मामलों में बरी कर कर दिया है।

Nithari Case Accused Acquitted By High Court

साथ ही सुरेन्द्र कोली को 12 मामलों में और मनिन्दर सिंह पंढेर को 2 मामलों में मिली फाँसी की सज़ा को को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है। आपको बता दें कि सुरेन्द्र कोली ने 12 मामलों में मिली…..

ग़ाज़ियाबाद CBI कोर्ट की फाँसी की सज़ा के विरुद्ध इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाख़िल की थी तो वहीं मनिन्दर सिंह पंढेर ने अपने 2 मामलों में मिली फाँसी की सज़ा के विरुद्ध अर्जी दाख़िल की थी। (Nithari Case Accused Acquitted By High Court)

इन अर्जियों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट एक साथ सुनवायी कर.रहा था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 134 कार्य दिवसों में इन अपीलों पर सुनवायी की। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवायी पूरी होने के बाद…

15 सितम्बर को अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था, और सुबह लगभग 11:00 बजे जस्टिस अश्विनी कुमार मिश्रा व जस्टिस एस.एच.ए रिसवी की डिवीज़न बेंच ने अपना निर्णय सुनाया। विदित हो कि वर्ष- 2006 में नोएडा के इस निठारी के वीभत्स काण्ड का ख़ुलासा हुआ था। (Nithari Case Accused Acquitted By High Court)

इस मामले में ग़ाज़ियाबाद की CBI कोर्ट ने सुरेन्द्र कोली व मनिन्दर सिंह पंढेर को फाँसी की सज़ा सुनायी थी। लेकिन ग़ाज़ियाबाद की CBI कोर्ट के उस निर्णय के विरुद्ध आरोपियों ने हाईकोर्ट में अपील दाख़िल की थी। (Nithari Case Accused Acquitted By High Court)
ये भी पढ़ें- अमेरिका ने युद्ध पर पलटी मारते हुए इज़राइल को चेताया, कहा ग़ाज़ा पर क़ब्ज़ा करना होगी बड़ी ग़लती

Author: Farhad Pundir(Farmat)